जबलपुर में नर्मदा नदी में परिवार कर रहा था अस्थि विसर्जन, पुल पर लगे छत्ते से मधुमक्खियों ने किया हमला, 35 घायल, 6 की हालत गंभीर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में नर्मदा नदी में परिवार कर रहा था अस्थि विसर्जन, पुल पर लगे छत्ते से मधुमक्खियों ने किया हमला, 35 घायल, 6 की हालत गंभीर

Jabalpur. जबलपुर में नर्मदा नदी के लम्हेटाघाट में उस दौरान भगदड़ के हालात बन गए जब अचानक मधुमक्खियों की बाढ़ सी आ गई। हमलावर मुद्रा में झपटी मधुमक्खियों ने घाट पर मौजूद हर शख्स पर हमला कर दिया। लोगों ने बचने के लिए नदी में डुबकियां लगा दीं। दरअसल घाट पर अंधुआ ग्राम से लोग अपने परिजन की अस्थियां विसर्जित करने लम्हेटाघाट पहुंचे थे। इसी दौरान फ्लाईओवर पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते से हजारों मधुमक्खियां हमलावर मुद्रा में बाहर निकल आईं और पूरे इलाके में भिनभिनाने लगीं। मधुमक्खियों ने घाट पर मौजूद करीब 35 लोगों को डंक मारे, वहीं इस हमले में सैकड़ों डंक झेलने वाले 6 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 





घाट पर मच गई भगदड़







जिस दौरान गुस्साई मधुमक्खियों ने यहां धावा बोला तो घाट पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। करीब 200 मीटर की रेंज में मधुमक्खियों ने जो भी शख्स मौजूद था, उसे डंक मार-मारकर हलाकान कर दिया। लोगों ने नदी में डुबकियां लगा-लगाकर किसी तरह अपना पिंड मधुमक्खियों से छुड़ाया। इस दौरान घाट पर मौजूद सुनील पटेल, प्रमोद पटेल, राजकुमार ठाकुर, गुड्डू, बृजेश और प्रदीप को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने इनके शरीर से मधुमक्खी के सैंकड़ों डंक निकाले हैं। 







  • यह भी पढ़ें 



  • जबलपुर में अब अजय विश्नोई ने साधा दिग्विजय पर निशाना, बोले- वे चतुर राजनीतिज्ञ और पुराने तीरंदाज हैं, पर अब शिकार नहीं कर पाएंगे






  • बीजेपी नेता के बेटे की अस्थि विसर्जन का था कार्यक्रम







    पिछले दिनों बीजेपी के पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल के बेटे अतुल और उसके दोस्त अनुराग लोधी की दद्दा घाट मेें नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। इन दोनों की अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम लम्हेटाघाट में था, इसमें करीब एक सैकड़ा लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम चल ही रहा था कि अचानक मधुमक्खियों ने धावा बोल दिया। इस घटना की जानकारी लगने पर पाटन विधायक अजय विश्नोई समेत अनेक बीजेपी नेता घायलों का हाल जानने मेडिकल अस्पताल पहुंचे। 





    गंभीर घायलों को हो रही थी उल्टियां







    मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि बी अटैक में घायल 6 लोगों को भर्ती किया गया है, जबकि अधिकांश को प्राथमिक उपचार देकर घर जाने दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती 6 लोगों को मधुमक्खियों के डंक लगने के बाद काफी उल्टियां हो रही थीं। यह डंक के जहर का रिएक्शन के कारण हो रहा था। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं। एक दो दिन में सभी को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। 



     



    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Bees attacked attacked during bone immersion 6 people hospitalized मधुमक्खियों ने किया हमला अस्थि विसर्जन के दौरान हमला 6 लोग अस्पताल में भर्ती