इंदौर के होलकर स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम में घुसे फैंस, चेतेश्वर पुजारा के साथ ली सेल्फी; दोनों गिरफ्तार

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर के होलकर स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम में घुसे फैंस, चेतेश्वर पुजारा के साथ ली सेल्फी; दोनों गिरफ्तार

BHOPAL. इंदौर के होलकर स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में 2 फैंस घुस गए और चेतेश्वर पुजारा के साथ सेल्फी ली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। फैंस के ड्रेसिंग रूम में घुसने की बात का पता चलते ही पुलिस और MPCA के अधिकारी सकते में आ गए।



किचन के रास्ते ड्रेसिंग रूम में घुसा फैन



पुलिस ने मेवाती मोहल्ले के रहने वाले कय्यूम और जावेद को गिरफ्तार किया है। ड्रेसिंग रूम में सिर्फ जावेद ही घुसा था। गुरुवार को करीब 4.30 बजे सिक्योरिटी को चकमा देकर जावेद किचन के रास्ते ड्रेसिंग रूम में घुसा था। पुलिस ने जावेद के फोन से पुजारा के साथ ली सेल्फी भी डिलीट करा दी।



बम निरोधक दस्ते ने की चेकिंग



ड्रेसिंग रूम में फैंस के घुसने के बाद एमपीसीए ने पुलिस के साथ बम निरोधकर दस्ता भी बुलवाया। हर जगह को चेक किया गया। बम निरोधक दस्ते ने पूरे ड्रेसिंग रूम की चेकिंग की। कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।



ये खबर भी पढ़िए..



कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार का जमानत आवेदन खारिज, पत्नी ने दर्ज कराया है प्रताड़ना का मामला



जावेद ने कहा, रास्ता भटक गया था



जावेद ने पुलिस से कहा कि मैच खत्म होने के बाद रास्ता भटक गया था। गलती से ड्रेसिंग रूम में पहुंच गया था। उसने कहा कि ड्रेसिंग रूम में उसे भारतीय खिलाड़ी दिखे तो उसने उनके साथ सेल्फी ली। आपको बता दें कि टीम इंडिया 6 मार्च तक इंदौर में ही रहेगी और दोपहर में होलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी। इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया था।




— BCCI (@BCCI) March 3, 2023



खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर उठे सवाल



इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच के लिए बारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके बाद भी किचन के रास्ते फैंस का ड्रेसिंग रूम तक पहुंच जाना, सुरक्षा में बड़ी चूक है। पुलिस-प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

 


Selfie with Pujara Fans enter dressing room 2 फैंस गिरफ्तार Test match at Holkar Stadium Test match in Indore पुजारा के साथ सेल्फी ड्रेसिंग रूम में घुसे फैंस होलकर स्टेडियम में टेस्ट इंदौर में टेस्ट मैच 2 fans arrested
Advertisment