धार में किसान की हताशा: जनसुनवाई में कलेक्टर के सामने गटका जहर, ICU में भर्ती

author-image
एडिट
New Update
धार में किसान की हताशा: जनसुनवाई में कलेक्टर के सामने गटका जहर, ICU में भर्ती

धार. कलेक्टर पंकज जैन (Pankaj Jain) 12 अक्टूबर को जनसुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान तिमड़ी गांव के एक किसान छोटेलाल अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचा और उसने शीशी में से निकालकर जहर गटक लिया। आनन-फानन में किसान (Farmer) को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका आईसीयू (ICU) में इलाज चल रहा है। किसान का आरोप है कि गांव के सरपंच पति श्याम निनामा जमीन के रास्ते को लेकर लगातार परेशान कर रहा है, उसने निकलने से रोकने के लिए रास्ते पर रेत डाल दी है।

प्रशासन की अनदेखी

किसान जनसुनवाई (Public Hearing Dhar) में तीन बार अपनी समस्या के समाधान के लिए शिकायत कर चुका है। इसके बाद भी प्रशासन ने मामले को सुलझाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई नहीं होने की हताशा के चलते उसने कलेक्टर के सामने यह कदम उठाया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस मामले मे चुप्पी साध ली है। वहीं, किसान का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. मनीष मोदी ने बताया कि किसान के सल्फास खाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद उसकी उल्टियां कराई गई है। मरीज का आईसीयू में इलाज चल रहा है। 

farmer sucide public hearing sucide Dhar जनसुनवाई में खाया जहर धार में जनसुनवाई The Sootr धार public hearing