बीके पाठे, CHHINDWARA. छिंदवाड़ा में एक किसान ने कर्ज के चलते जान दे दी। जानकारी के अनुसार रबी सीजन की फसल अतिवृष्टि से बर्बाद हो गई। किसान कर्ज के तले दबा हुआ था, बैंक के अधिकारी कर्ज चुकाने के लिए दबाव बना रहे थे आखिर परेशान किसान ने घर में ही जहर खा लिया। बेहोशी की हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर चले इलाज के बाद किसान ने दम तोड़ दिया। छिंदवाड़ा की मोहखेड़ तहसील के ग्राम राजेगांव निवासी किसान रामपत चौधरी ने जहर का सेवन कर लिया।
3 लाख 50 हज़ार का कर्ज था
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे अपने ही घर में रामपत चौधरी ने कर्ज से परेशान होकर जहर खाया। परिवार के सदस्य उसे अस्पताल लेकर भागे लेकिन जान नहीं बच पाई। बताया जा रहा है कि बैंक के कर्मचारी हर दिन घर आकर कर्ज अदा करने के लिये निरंतर दबाव बना रहे थे। किसान पर अनुमानित 3 लाख 50 हज़ार का क़र्ज़ था जो की वे इस वर्ष अत्यधिक वर्षा होने की वजह से फसल की अच्छी उपज नहीं होने के कारण चुकाने में असमर्थ थे।
इस मामले को लेकर मोहखेड़ तहसीलदार मीना दसरिया का कहना है कि किसान के खुदकुशी करने की जानकारी मिली है। पटवारी को जांच के लिए भेजा है।