/sootr/media/post_banners/00d53a4a9109f672dcca9bc3080d8b03a2db16a432492e090d6ae90616e5e2ca.jpeg)
कमलेश सारडा, NEEMUCH. नीमच में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक किसान ने सरकारी तंत्र से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। आत्महत्या करने से पहले किसान ने कुछ वीडियो भी अपने मोबाइल में बनाए हैं। जिसमें किसान ने बताया कि वो मरना नहीं चाहता, जीना चाहता है लेकिन पटवारी और गिरदावर से परेशान होकर मौत को गले लगा रहा हूं।
पटवारी और गिरदावर की प्रताड़ना से परेशान
कुछड़ोद गांव के किसान बलवंत दास बैरागी जो बीजेपी के दक्षिण किसान मोर्चा मंडल के उपाध्यक्ष भी थे। उन्होंने सरकारी तंत्र से परेशान होकर 10 नवंबर को जहरीला प्रदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था जिसमें जमीन विवाद के मामले में मृतक को पटवारी ओर गिरदावर प्रताड़ित कर रहे थे, ऐसा सुसाइड नोट में लिखा हुआ था। वहीं परिजन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और 50 लाख के मुआवजे की राशि को लेकर अड़े थे।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
किसान की मौत के 2 दिन बाद अब सोशल मीडिया पर मृतक किसान बलवंत के वीडियो वायरल हो रहे हैं। पूरे मामले में नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने गिरदावर और पटवारी नवीन तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि जब बीजेपी की सरकार में बीजेपी नेता और किसान को सरकारी तंत्र से परेशान होकर मजबूरन आत्महत्या करने का कदम उठाना पड़ रहा है तो आम आदमी की क्या स्थिति बनती होगी इसे समझा जा सकता है।