कटनी में किसानों का विरोध, वेलस्पन कंपनी-अडाणी के बीच सौदे का विरोध, आरोप- पावर प्लांंट के लिए 1400 एकड़ जमीन ली, पर हुआ कुछ नहीं

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कटनी में किसानों का विरोध, वेलस्पन कंपनी-अडाणी के बीच सौदे का विरोध, आरोप- पावर प्लांंट के लिए 1400 एकड़ जमीन ली, पर हुआ कुछ नहीं

Katni, Rahul Upadhyay. कटनी के डोकरिया बुजबुजा गांव के किसान इन दिनों वेलस्पन कंपनी से नाराज हैं। आरोप है कि वेलस्पन कंपनी ने पावर प्लांट के नाम पर शासन से जो 1400 एकड़ जमीन ली थी, उसका सौदा अडाणी ग्रुप से कर लिया। किसानों ने इसे उनके साथ किया गया धोखा करार दिया है। इसके खिलाफ किसानों ने कटनी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए उनकी जमीन वापस दिलाए जाने की मांग की। 



एमओयू के उल्लंघन की शिकायत की



कलेक्टर को किसानों ने जो शिकायत सौंपी है उसमें कहा गया है कि राज्य सरकार को उद्योग नीति, औद्योगिक इकाई की स्थापना के तहत बरही के डोकरिया बुजबुजा गांव में वेलस्पन कंपनी को 2 हजार मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए जमीन मुहैया कराई गई थी। इसके लिए किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया था। इसके बावजूद अभी तक पावर प्लांट नहीं लगाया गया। 



यह भी पढ़ें 






नौकरी और पुनर्वास का किया था वादा



शिकायत में जिक्र किया गया है कि वेलस्पन कंपनी द्वारा सरकार की नीतियों और किसानों की भूमि खरीदने और अधिग्रहण की नीतियों के खिलाफ जाकर, पावर प्लांट के नाम पर भूमि खरीदी और अधिग्रहण कराई थी। किसानों को आश्वासन दिया गया था कि प्लांट स्थापित होने पर सभी प्रभावितों को नौकरी और पुनर्वास का लाभ दिलाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। ये किसानों के साथ धोखाधड़ी है। 



किसान वापस मांग रहे अपनी जमीनें



किसानों ने मांग की है कि हमारी भूमि कंपनी ने ली थी, उसे अडाणी समूह को बेच दिया गया। अडाणी समूह उक्त भूमि पर खेती करने का विचार कर रहा है। इसलिए किसानों को उनकी जमीन वापस दिलाई जाए। शिकायत के दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। संदीप तिवारी, रामदुलारे साहू, प्रेमलाल साहू, दिनेश तिवारी, पूर्णिमा तिवारी, बाल्मीक तिवारी, घनश्याम त्रिपाठी, परदेशी लाल, संतोष कुमार, अतुल तिवारी, हितेश शर्मा और राजीव उपाध्याय ने कलेक्टर को शिकायत का ज्ञापन सौंपा है। 


Gautam adani गौतम अडानी Katni News कटनी न्यूज़ Farmer against Velpson land sold to Adani Group acquired for power plant वेलप्सन के खिलाफ किसान अडानी ग्रुप को बेची जमीन पावर प्लांट के लिए हुआ था अधिग्रहण