भोपाल. प्रदेश भर में किसान खाद (Fertilizer) की समस्या से जूझ रहे हैं। खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने छतरपुर (Chhatarpur) और अशोकनगर (Ashoknagar) में जमकर हंगामा किया। सीएम शिवराज (CM Shivraj) के गृह जिले सीहोर (Sehore) में किसानों ने खाद न मिलने के कारण प्रदर्शन किया। नाराज किसानों के हंगामे (Farmers Protest) को रोकने के लिए पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया। वहीं, अशोकनगर के सैकड़ों किसान खाद न मिलने के कारण रोड पर आ गए और चक्काजाम किया।
सीहोर में सड़क पर लेटे किसान
सीहोर में खाद नहीं मिलने से गुस्साएं किसान सड़क पर लेट गए। हंगामे को देखकर पुलिस (police) मौके पर पहुंची। बढ़ते बवाल को देखते हुए सोसायटी (society) का गेट बंद कर दिया गया। वहीं, किसानों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है, जिसमें कुछ किसानों को चोट आई है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह से सोसायटी संचालक खाद के लिए परेशान कर रहा है। जब भी जाओ तो खाद के लिए मना कर दिया जाता है।
अशोकनगर में किसानों का चक्काजाम
Ashoknagar में सुबह-सुबह सैकड़ों किसान अचानक से विदिशा रोड पर आ गए और चक्काजाम किया। सैंकड़ों की संख्या में किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान रोड़ पर लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय तक चक्काजाम रहा। बाद में एसडीएम (sdm) की समझाइश के बाद रास्ता खोला गया। किसानों ने कहा कि अगर समय पर खाद नहीं मिला तो बोआई करना संभव नहीं है।
छतरपुर में 4 दुकानों पर कार्रवाई
खाद की किल्लत के बीच दुकानदारों ने इसकी कालाबाजारी भी शुरू कर दी है। बुधवार रात को छतरपुर जिले के राजनगर में प्रशासन ने 4 दुकानों पर कार्रवाई की। दुकानदार निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद बेच रहे थे। दुकानदारों के खिलाफ राजनगर (rajnagar) थाने में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
गुना में भी खाद की किल्लत
गुना (Guna) में भी खाद की मारामारी शुरू हो गयी है। खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी लाइन लगी हुई हैं। 3-3 दिन लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। केंद्रों पर किसान जमीन की किताबों को लाइन में रखकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी तरफ प्रशासन का दावा है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।