रतलाम में किसानों का मंडी गेट पर हंगामा, अनाज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी होने से थे आक्रोशित

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
रतलाम में किसानों का मंडी गेट पर हंगामा, अनाज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी होने से थे आक्रोशित

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में किसानों ने आज कृषि उपज मंडी के बाहर गेट के सामने हंगामा कर चक्काजाम कर दिया किसान मंडी गेट बंद कर धरने पर बैठ गए। किसानों के आंदोलन की वजह मंडी में से उनकी फसल और वाहन चोरी होने की घटना लगातार होना पाया है। एक किसान की अनाज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली मंडी परिसर से दो दिन पहले चोरी हो गयी थी चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी किसानों में इस घटना के बाद आक्रोश फैल गया था। किसानों ने  मंडी में सुरक्षा व्यवस्था नही होने को लेकर तीखी नाराजी जताई थी और कहा था दो दिन में अगर ट्रैक्टर ट्रॉली का पता नहीं चला तो  किसान आंदोलन करेंगे।



यह भी पढ़ेंः ग्वालियर के मुरैना में हेयर सैलून पर शेविंग करवाते ले रहा था रिश्वत, ईओडब्ल्यू की टीम ने रंगे हाथों दबोचा



गुरुवार को दो दिन बीत जाने पर सुबह से ही किसान मंडी गेट पर जमा हो गए थे। किसानों ने मंडी गेट के बाहर नारेबाजी शुरू की। किसान नेता डीपी धाकड़ भी किसानों के समर्थन में मंडी पहुंच गए थे। धाकड़ ने किसानों की मांग का समर्थन किया किसान नारे लगाते हुए मंडी गेट बन्द कर सड़क पर चककजाम कर धरने पर बैठ गए। करीब आधे घण्टे तक धरना देने के बाद प्रसाशन के अधिकारियों के द्वारा चोरी गए ट्रैक्टर ट्राली को जल्द खोज ने और चोरों को पकड़ने का आश्वाशन दिए जा रहा है लेकिन किसान 4 घंटे से अपनी बात पर अड़े  बैठे हैं धरना खत्म नहीं कर रहे।



प्याज लेकर आया था किसान



जानकारी के अनुसार किसान सुरेश जाट ट्रैक्टर ट्राली में प्याज भरकर लाया था जिसे बदमाश उड़ा ले गए। उसने यह आरोप लगाया कि चोरी की इस घटना में विभाग के कुछ लोग शामिल हैं। ऐसे आरोपियों को तुरंत पकड़कर ट्रैक्टर ट्राली दिलाने की मांग की है। वहीं चौकी प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।


Farmers uproar in Ratlam Farmers protest in Ratlam Theft in Ratlam grain market रतलाम में किसानों का हंगामा रतलाम में किसानों का विरोध प्रदर्शन रतलाम में अनाज से भरी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी