गुना के फतेहगढ़ में खेल महोत्सव कल से, हजारों युवाओं को जुटाने की तैयारी; क्या ये महाआर्यमन सिंधिया की पॉलिटिकल लॉन्चिंग है ?

author-image
Sunil Shukla
एडिट
New Update
गुना के फतेहगढ़ में खेल महोत्सव कल से, हजारों युवाओं को जुटाने की तैयारी; क्या ये महाआर्यमन सिंधिया की पॉलिटिकल लॉन्चिंग है ?

देव श्रीमाली, GWALIOR. गुना के बमौरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाला एक बड़ा खेल महोत्सव इन दिनों खास चर्चा का विषय बना हुआ है। वजह, इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) के उपाध्याक्ष महाआर्यमन सिंधिया की खास मौजूदगी है।



महाआर्यमन अकेले करेंगे शिरकत



फतेहगढ़ में हजारों युवाओं की मौजूदगी में होने वाला ये पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम है जिसमें महाआर्यमन अकेले शिरकत करेंगे। इस आयोजन को लेकर जिस तरह की तैयारियां और बड़ी संख्या में युवाओं को जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं, उसे लेकर गुना अंचल के सियासी गलियारों में ये चर्चा चल पड़ी है कि कहीं ये सब महाआर्यमन की पॉलिटिकल लॉन्चिंग की कवायद तो नहीं है। 3 और 4 फरवरी को ये खेल महोत्सव महाआर्यमन के दादा यानी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की स्मृति में होने जा रहा है।



बमौरी क्षेत्र के खिलाड़ियों और युवाओं में जबरदस्त उत्साह



गुना के फतेहगढ़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की स्मृति में 2 दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ये गुरुवार 3 फरवरी से शुरू होगा और समापन 4 फरवरी को होगा। कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल महोत्सव समिति गुना के इस आयोजन के समापन समारोह में विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया भी शामिल होंगे। इस आयोजन को लेकर बमौरी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।



कई खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगी मंडल स्तर की टीमें



खेल महोत्सव की जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बमौरी विधानसभा क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान करना है। 2 दिवसीय खेल महोत्सव में मैराथन, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी और फुटबॉल जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा पुरुष एवं महिला वर्ग की रस्साकशी प्रतियोगिता भी होगी। खेल महोत्सव का समापन शुक्रवार 4 फरवरी को होगा। इसमें ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया भी शामिल होंगे। इस मौके पर मुंबई के कलाकारों द्वारा खास स्टेज शो और विशेष आतिशबाजी का आयोजन भी किया जाएगा।



ये खबर भी पढ़िए..



आलीशान मध्यप्रदेश भवन में मंत्री, विधायकों के साथ रुक सकेंगे आम नागरिक, सीएम बोले मरीज और परीक्षार्थियों के लिए भी करेंगे व्यवस्था



गुना क्षेत्र में महाआर्यमन की सक्रियता की चर्चा



बताया जा रहा कि गुना अंचल में ये पहला बड़ा सार्वजनिक आयोजन है जिसमें महाआर्यमन सिंधिया शामिल होंगे। इसलिए इस आयोजन को भव्य और व्यापक रूप देने की तैयारी की गई है। 2 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में खिलाड़ियों के साथ करीब 50 हजार लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। इसे सिंधिया परिवार के खास प्रभाव वाले गुना क्षेत्र में महाआर्यमन सिंधिया को युवा नेता के रूप में स्थापित करने की कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है।



गुना लोकसभा क्षेत्र में संभालेंगे पिता की विरासत ?



खेल महोत्सव के आयोजन में महाआर्यमन सिंधिया के शामिल होने को लेकर अंचल के सियासी हलकों में ये चर्चा चल पड़ी है कि वे अब गुना लोकसभा क्षेत्र में अपना सक्रियता बढ़ाएंगे। चूंकि उनके पिता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना की बजाय अब ग्वालियर लोकसभा सीट पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। इससे ये माना जा रहा है कि भविष्य में गुना लोकसभा क्षेत्र की बागडोर महाआर्यमन सिंधिया संभाल सकते हैं।


Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया महाआर्यमन सिंधिया खेल महोत्सव फतेहगढ़ गुना बमोरी विधानसभा गुना पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया Fatehgarh Sports Festival Guna Bamori Vidhansabha Guna Mahaaryman Scindia Minister Mahendra Singh Sisodiya