Damoh. दमोह जिले के मगरोन थाना के हरदुआ जामसा गांव में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई है। मामला काफी संदिग्ध है क्योंकि पिता के पलंग से करंट की डोरी पुलिस को बंधी मिली है और जमीन पर 6 साल के बेटे का शव मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव के पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द किए और मामला जांच में लिया है।
मगरोन थाना के हरदुआ जामसा गांव निवासी महेंद्र पिता रामप्रसाद प्रजापति 28 वर्ष और 6 वर्षीय बेटे शुभम का शव हरदुआ रामनगर मौजा के अमोनी हार में शुक्रवार सुबह मिला। मगरोन थाना प्रभारी एसएन यादव ने बताया कि मृतक पिता महेंद्र के पलंग से करंट की डोरी बंधी मिली है और पलंग के पास ही बेटे का शव मिला है। सुबह मृतक का पिता रामप्रसाद जब खेत पहुंचा तब उसने अपने बेटे और पोते का शव देखा तो अपने दूसरे बेटे को सूचना दी। परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे तो यह नजारा देखकर हैरान रह गए कि पिता -पुत्र की करंट से मौत हो गई है।
पिता ने पलंग में करंट लगाकर आत्महत्या की है और ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि उसी समय उसका छह वर्षीय बेटा वहां पहुंच गया और उसने पलंग को छू लिया जिससे
उसकी मौत हो गई। दोनों के शव घटना स्थल पर मिले हैं। पुलिस मौके पर पहंुची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
- ये भी पढ़ें
3 महीने पहले घर से भाग गई पत्नी
यह भी जानकारी सामने आ रही है कि पति-पत्नी के विवाद में यह घटनाक्रम हुआ है। मृतक की पत्नी तीन महीने पहले घर से कहीं भाग गई है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी मगरोन थाने में दर्ज है। पति-पत्नी के बीच विवाद होता था और इसके बाद पत्नी घर से भाग गई और इसी कारण पति ने खुद को करंट लगाकर आत्महत्या कर ली और उसी करंट की चपेट में आने से बेटे की भी मौत हो गई।
थाना प्रभारी एसएन यादव ने बताया कि मामला काफी संदिग्ध है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। यह बात जरूर है की पति ने खुद को करंट लगाकर आत्महत्या की है।