MORENA. सेंट मैरी स्कूल को पुलिस ने सील किया है। मध्यप्रदेश बाल संरक्षण आयोग की सदस्य के पत्र के बाद पुलिस ने ये एक्शन लिया है। स्कूल के फादर डायनोसियस आर्बी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, स्कूल के निरीक्षण के दौरान लाइब्रेरी से निकले एक गुप्त रास्ते में कई कमरे मिले थे। हर कमरे में पलंग और सुख-सुविधा का सामान मिला। आखिरी में फादर का कमरा था। यहां से टीम को शराब की कई बोतलें और धर्म परिवर्तन और आपत्तिजनक साहित्य मिला है।
गड़बड़ी की शिकायत पर हुई कार्रवाई
मुरैना में चल रही सेंट मैरी स्कूल में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर राज्य बाल आयोग की टीम ने जब पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई की। तो टीम दंग रह गई। स्कूल के प्रिंसिपल के आवास से शराब की बोतलों सहित कई आपत्तिजनक सामग्रियां, धर्म विशेष का प्रचार करने वाली सामग्रियां बरामद हुई।
ये खबर भी पढ़ें...
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सेंट मैरी स्कूल मुरैना का बड़ा और महंगा स्कूल है। यहां पर प्रतिष्ठित परिवार के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, लेकिन प्राचार्य की इस हरकत ने स्कूल प्रशासन को शर्मसार कर दिया है। प्राचार्य के कमरे में की गई छापामार कार्रवाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
डॉ. निवेदिता शर्मा ने की थी शिकायत
पुलिस ने फादर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। मप्र बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा ने शनिवार को स्कूल का दौरा किया था। इसके बाद कलेक्टर अंकित अस्थाना को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। मुरैना के सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि सेंट मैरी स्कूल के फादर को गिरफ्तार कर लिया गया है।