/sootr/media/post_banners/b2c5079f2ff12ed59d9d61cecb0cbb953815f3c80edb3fc83c607524ea606b5b.png)
आलीराजपुर में एक बाप ने अधंविश्वास की आग में अपने ही बेटे को झोंक दिया। बाप ने अपने 5 साल के बेटे के कुल्हाड़ी से हाथ, पैर काटकर उसके पांच टुकड़े कर हत्या कर दी। इसके बाद खेत के पास शव दफना दिया। आरोपी को लगता था कि बेटे पर भूत प्रेत का साया है। इस कारण उसने यह कदम उठाया।
5 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या
घटना 2 दिसंबर को ग्राम खरखड़ी के कुडबड़ी फलिया में हुई। दिनेश डावर (28) की चार संतान हैं। दो बेटे और दो बेटी। सबसे छोटे 5 साल के बेटे को लेकर दिनेश को शंका थी कि उस पर भूत प्रेत का साया है। ऐसे में उसने महिला तांत्रिक के बहकावे में आकर अपने मामूस बच्चे के हाथ, पैर काटकर उसकी हत्या कर दी। और शव को खेत के पास दफना दिया।
पुलिस को महिला तांत्रिक की तलाश
घटना की सूचना गांव के ही एक व्यक्ति ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पिता दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस को एक महिला इडी चौहान (40) की तलाश है। इस महिला को दिनेश गुरु मां का दर्जा देता है। संभवत: इसी महिला के बहकावे में आकर आरोपी ने बेटे की हत्या करने जैसा कदम उठाया।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube