'बेटी' ने तबाह किया परिवार: बॉयफ्रेंड के दोस्त से कराया था पिता का कत्ल, अब मां ने की आत्महत्या

author-image
एडिट
New Update
'बेटी' ने तबाह किया परिवार: बॉयफ्रेंड के दोस्त से कराया था पिता का कत्ल, अब मां ने की आत्महत्या

ग्वालियर की 17 साल की नाबालिग बेटी ने अपना परिवार उजाड़ दिया। लड़की ने बॉयफ्रेंड के दोस्त को प्रेमजाल में फंसाकर 4 अगस्त की रात को पिता रविदत्त दुबे की हत्या कराई थी। अब लड़की की मां भारती ने भी 23 अगस्त को किले से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार दोपहर को किले की तलहटी में भारती का शव मिला। भारती (Bharti) ने आत्महत्या से पहले अपनी डायरी में एक सुसाइड नोट (Sucide note) छोड़ा है।

लिखा- मैं कायर नहीं हूं लेकिन बेटी से हार गई

भारती ने सुसाइड नोट में लिखा है कि 'बेटा मैं पीठ दिखाने वालों में से नहीं हूं। लेकिन छोटी (हत्यारी बेटी) ने मेरे धैर्य और साहस की हत्या कर दी है। गरीब वृद्धाश्रम में मेरी साड़ियां दे देना। मेरा लाड़ला रूद्रेश अभी छोटा है तो मेरी बेटी कृतिका और मेरे देवर जी को पूरा अधिकार होगा निर्णय लेने का। आखिर में भारती ने लिखा कि मेरा ससुराल और मायका कोई मेरी तेहरवीं मत करना।' 

बॉयफ्रेंड के दोस्त से कराई थी हत्या

17 साल की नाबालिग बेटी के पिता रविदत्त दुबे उसके और बॉयफ्रेंड के बीच रोड़ा बन रहे थे। इसलिए कलयुगी बेटी ने 4-5 अगस्त की रात को बॉयफ्रेंड के दोस्त को प्रेमजाल में फंसाकर पिता की बंदूक से हत्या कराई थी। बेटी ने हत्या की साजिश क्राइम सीरियल (crime serial) देखकर रची थी। इस हत्या का खुलासा 10 अगस्त को ग्वालियर पुलिस (Gwalior police) ने किया था। आरोपी बेटी अभी बाल सुधार ग्रह में है। 

Gwalior Police Gwalior case crime serial boyfriends firend murder Crime The Sootr gwalior father murder case maa commits sucide gwalior father murder