बैंक स्टाफ ने FD के लिए फोन किया, ग्राहक बोला- असहिष्णुता वाले आमिर खान से ऐड क्यों

author-image
एडिट
New Update
बैंक स्टाफ ने FD के लिए फोन किया, ग्राहक बोला- असहिष्णुता वाले आमिर खान से ऐड क्यों

रतलाम में आमिर खान के खिलाफ एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में AU बैंक से ग्राहक सिर्फ इसलिए एफडी नहीं ले रहा है। क्योंकि इसका विज्ञापन आमिर खान करते हैं। कस्टमर राजकुमार पांचाल उज्जैन (Ujjain) का रहने वाला बताया गया है। उसने बैंक कर्मचारी से कहा कि आप देश को असहिष्णु (intolerant) बताने वाले लोगों से विज्ञापन कराते हैं। आपकी एफडी नहीं लेंगे। हमारा खाता भी बंद कर दीजिए।

विज्ञापन में महिला हिंदू और पुरूष मुस्लिम क्यों

कस्टमर ने कहा कि विज्ञापन में महिला हिंदू और पुरुष मुस्लिम क्यों लिया गया? जब तक विज्ञापन में आमिर खान (Aamir Khan) है, वह लेनदेन नहीं करेगा। बैंक आकर लिखित में खाता बंद करने की वजह बताएगा। कस्टमर का तर्क है कि आपके 90% कस्टमर हिंदू हैं, पैसा हमारा है तो अघोषित दुश्मन से विज्ञापन क्यों?  

आमिर की बीवी को देश में खतरा लगता है- कस्टमर

कस्टमर ने बैंक वालों से कहा कि आप ऐसे लोगों से विज्ञापन (AU ad) कराते हैं, जिन्हें हमारे देश में असहिष्णुता नजर आती है। इस देश में उसके परिवार और बीवी को यहां खतरा नजर आता है। देश की छवि खराब करने वाले व्यक्ति को पहले विज्ञापन से हटाया जाना चाहिए तभी वह बैंक के साथ रुपए इन्वेस्ट करेंगे। फिलहाल इस वायरल ऑडियो की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

audio amir aamir khan audio viral au ad aamir khan viral audio Amir Khan The Sootr आमिर पर विवाद आमिर का विज्ञापन bank fd ratlam viral audio