पन्ना : टाइगर रिजर्व में शावकों के साथ तालाब में पानी पीती दिखी बाघिन पी-234

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पन्ना : टाइगर रिजर्व में शावकों के साथ तालाब में पानी पीती दिखी बाघिन पी-234

गणेश विश्वकर्मा, Panna. मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है। कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा रहा है। पन्ना में भी तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है। भीषण गर्मी के बीच पन्ना टाइगर रिजर्व से एक सुंदर तस्वीर सामने आई है। बाघिन पी-234 अपने शावकों के साथ तालाब के किनारे पानी पीती हुई कैमरे में कैद हुई है। बाघिन के साथ उसके 3 शावक तालाब का पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।




बाघिन पी-234 और शावकों ने तालाब का पानी पीकर प्यास बुझाई।

बाघिन पी-234 और शावकों ने तालाब का पानी पीकर प्यास बुझाई।




भीषण गर्मी में जलसंकट



भीषण गर्मी के साथ जलसंकट की वजह से जनता परेशान हो रही है। इंसान हो या जानवर, सभी पानी की तलाश में यहां-वहां भटक रहे हैं। ऐसे में बाघिन अपने परिवार के साथ तालाब के किनारे प्यास बुझाती नजर आई। ये तस्वीर साबित करती है कि आगामी समय में जल संरक्षण कितना जरूरी है। जीवन के लिए पानी की उपयोगिता और महत्व को समझना मनुष्य के लिए बहुत जरूरी है। बदलते दौर में तालाबों, प्राचीन जल स्रोतों का जिस प्रकार से दोहन हुआ है। इसलिए आज मनुष्य को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है।

 


tiger in panna पानी पिया बाघिन पी-234 MP News Panna मध्यप्रदेश की खबरें drinking water MP female Tiger P-234 Panna Tiger Safari Panna Tiger Reserve शावक टाइगर पन्ना टाइगर रिजर्व Cubs pond पन्ना