/sootr/media/post_banners/985f822d1a771a192090c969243a1897e6f18f02d50be0e7d8a70e3b997bd36d.png)
रीवा मेडिकल कॉलेज (rewa medical collage) में महिला डॉक्टर की गुंडागर्दी की मामला सामने आया है। यहां के अस्पताल की महिला डॉक्टर ने शिफ्ट को लेकर वार्ड ब्वॉय को थप्पड़ मारे। थप्पड़ से पहले डॉक्टर (doctor) ने बोला कि तू हैं कौन? इसके बाद वार्ड ब्वॉय को थप्पड़ जड़ दिए। घटना गुरूवार देर रात की है। मारपीट का वोडियो सोशल मीडिया (social media viral) पर वायरल हो रहा है।
मरीज को शिफ्ट करने को लेकर विवाद
अस्पताल के वार्ड ब्वॉय विपिन पांडेय ने बताया कि दूसरी मंजिल के ICU में भर्ती मरीज को चौथी मंजिल पर शिफ्ट करने के लिए कहा गया था। जिस पर मैंने डॉ. नीलम को मरीज को भर्ती करने कहा। इस पर महिला डॉक्टर बोली कि उसे घर लेकर जाओ, यहां जगह नहीं है। इसके बाद विवाद बड़ा तो महिला ने थप्पड़ जड़ दिए।
वार्ड ने एकजुट होकर कार्रवाई की मांग की
अस्पताल के वार्ड ब्वॉय ने एकजुट होकर मारपीट का विरोध करते हुए महिला डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की। वहीं, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मनोज इंदुलकर ने शुक्रवार दोपहर विभागाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इसके बाद डॉ. नीलम सिंह को समस्त क्लीनिकल कार्यों से हटा दिया गया है।