सावधान भोपाल: राजधानी में महिला ठग गैंग सक्रिय, 36 घंटे में तीन महिलाओं से असली जेवर लेकर नकली थमाए

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
सावधान भोपाल:  राजधानी में महिला ठग गैंग सक्रिय, 36 घंटे में तीन महिलाओं से असली जेवर लेकर नकली थमाए

BHOPAL. राजधानी भोपाल में 36 घंटे के भीतर तीन महिलाओं के असली जेवर लेकर महिला गैंग गायब हो गई। बताया जा रहा है कि इस गैंग में महिला-पुरूष के साथ एक 13 साल का बच्चा भी शामिल है। वारदात को अंजाम देने का इनका तरीका इतना अनोखा है कि कोई भी देखते ही देखते इनके चुंगल में फंस जाता है। सबसे पहले बच्चा महिला के पास जाता है, इसके बाद महिला और पुरूष भी आ जाते हैं। तीनों बात में उलझाकर असली के बदले नकली जेवर थमाकर फरार हो जाते हैं। इस गैंग ने 16 जनवरी को हमीदिया अस्पताल में एक वृद्ध महिला को अपना शिकार बनाया था। इसके ठीक 2 घंटे बाद बैरागढ़ में वारदात को अंजाम दिया। 17 जनवरी को टीटीनगर में मालवीय नगर बस स्टैंड के पास एक महिला के जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस ठग गैंग की तलाश शुरु कर दी है।



16 जनवरी को की थी ठगी



हाउसिंग बोर्ड कोहेफिजा की रहने वाली निर्मला पहलाजानी हमीदिया अस्पताल दवाई लेने गई थी, दवाई लेकर महिला दोपहर करीब हमीदिया गेट के पास खड़ी होकर कॉल पर बात कर रही थी। इस दौरान एक 14 साल का लड़का आया बोला मुझे उज्जैन जाना है, मेरे पास पैसा नही है मेरी मदद कर दो। महिला लड़के की परेशानी सुनी ही रही थी कि तब तक वहां पर एक अज्ञात आदमी-औरत आ गए और सब बातचीत करने लगे। इस दौरान वृद्ध महिला को बातों में उलझाकर दो सोने की अंगूठी, दो कंगन और एक सोने की चेन उतवाकर सफेद रूमाल में बांध कर रख लिया। इस पर महिला ने कहा मेरा सामान वापस करो तो उन्होंने जेवर से भरा रूमाल वापस कर दिया। जब रुमाल खोलकर देखा तो उसमें से जेवर गायब थे। 



गहने सुधरवाने गई महिला से ठगी 



बैरागढ़ की रहने वाल गीता पथरीजा के घर में शादी है। इसके चलते कुछ जेवर ठीक करवाने सोमवार को करीब 2 बजे सर्राफा मार्केट आई थी। इस दौरान एक महिला-पुरूष मिले जिनके साथ एक 12 साल का बच्चा भी था। डॉक्टर बलाली के दवाखाने के पास उन्होंने साड़ी की दुकान का पता पूछा जिसे महिला ने बता दिया। इसके बाद कहा बच्चे के पास बहुत पैसे हैं जो हमें नही दे रहा है। आप इसे अपना जेवर देकर पैसे ले लो फिर हम वापस दिलवा देंगे। इस पर महिला ने दो मंगल सूत्र और एक अंगूठी उतार कर दे दिया। महिला के जेवर वापस मांगने के पर रुमाल लपेट कर दे दिया, जब महिला ने रुमाल खोलकर देखा तो उसमें जेवर नहीं थे।


Police filed FIR Female thug gang in Bhopal fake jewelry instead of real cheated three women भोपाल में महिला ठग गैंग असली की जगह दिए नकली जेवर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर तीन महिलाओं से ठगी