जबलपुर में मक्का नगर में घर में लगी भीषण आग, मासूम समेत दो की मौत, 6 लोगों का किया रेस्क्यू

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में मक्का नगर में घर में लगी भीषण आग, मासूम समेत दो की मौत, 6 लोगों का किया रेस्क्यू

Jabalpur. जबलपुर के हनुमानताल इलाके के मक्का नगर बस्ती में एक गद्दे के गोदाम में आग लग गई। कपास की रूई की बेतहाशा मात्रा के कारण पूरा घर तिनके के घोसले की तरह धूं-धूंकर जलने लगा। आग लगने की खबर लगते ही मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं। इस अग्निकांड में घर में फंसे आधा दर्जन लोगों का तो रेस्क्यू कर लिया गया लेकिन घर के अंदर मौजूद एक मासूम बच्ची और महिला की मौत हो गई। भीषण आग की खबर लगते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का भी जमावड़ा लग गया। 



घन बस्ती में कई घरों में होता है धुनगरी का काम



मुस्लिम बहुल घनी बस्ती में बड़ी संख्या में परिवार रुई के गद्दों की धुनगरी और भराई का काम करते हैं। इस अग्निकांड में आग किस वजह से लगी इसका पता तो जांच के बाद लगेगा। थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि मक्कानगर में भीषण अग्निकांड हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। घटना में एक बच्ची और मां की मौत हुई है। घर में मौजूद बाकी लोगों को छत के रास्ते निकाल लिया गया। 



फायर ब्रिगेड पहुंचने में हुई देरी



स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना की सूचना देने के बाद भी काफी देर तक दमकल गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची। हालांकि घटनास्थल घनी बस्ती के अंदर मौजूद था और पुराने बाजार के तंग रास्तों के कारण दमकल वाहन कुछ मिनट लेट जरूर हुए हैं। 




  • यह भी पढ़ें 


  • दमोह में खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, महिला और 3 बच्चों सहित 5 लोग झुलसे, नकली कंपनी का था गैस सिलेंडर



  • पेशे से मजदूर थी महिला



    स्थानीय लोगों ने बताया घटना में 25 साल की नगीना और उसकी 6 साल की मासूम बेटी हिना की मौत हो गई। नगीना रोज बच्ची को लेकर मजदूरी पर निकल जाती थी लेकिन होनी को यही मंजूर था इसलिए आज घर पर ही थी। 



    अस्पताल अग्निकांड की आ गई याद



    यह अग्निकांड इतना भीषण था कि लोगों को दमोहनाका स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में लगी आग की घटना याद आ गई। उस घटना में 8 लोगों को मौत हो गई थी। इधर इस घटना के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इस अग्निकांड की गंभीरता से जांच कराने और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है। 


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ two including innocent died 6 people were rescued घर में लगी भीषण आग मासूम समेत दो की मौत 6 लोगों का किया रेस्क्यू Fierce fire broke out in the house