जबलपुर में IMA के पदाधिकारियों के बीच हाथापाई, प्रांत अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में जमकर हुआ हंगामा; मारपीट का वीडियो देखें

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
जबलपुर में IMA के पदाधिकारियों के बीच हाथापाई, प्रांत अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में जमकर हुआ हंगामा; मारपीट का वीडियो देखें

राजीव उपाध्याय, JABALPUR. धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों के बीच जबलपुर में हाथापाई हो गई। रविवार को IMA MP State की Annual State council WCM, IMA House में जबरदस्त हंगामा हुआ। प्रांत अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में स्वागत भाषण में जबलपुर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र पांडे ने भोपाल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर आईएमए के सदस्यों के बारे में कुछ अनर्गल बात करने से ग्वालियर IMA के सदस्यों द्वारा विरोध जताया गया। मामला यहां तक बढ़ा कि ग्वालियर आईएमए के सदस्यों को बाहर निकालने की कोशिश की गई और इस पर ग्वालियर आईएमए के सदस्य द्वारा उनको मंच से धक्का देकर उतार दिया गया। यहां तक कि हाथापाई की नौबत आ गई। सोशल मीडिया पर मारपीट और हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है।




— TheSootr (@TheSootr) October 30, 2022



जबलपुर IMA के पदाधिकारियों ने पुलिस बुलाई



घटना से भयभीत होकर IMA जबलपुर के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस को बुला लिया गया। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल भाटिया के विरोध करने पर पुलिस को सदन के बाहर रहना पड़ा। बाद में डॉ. अमरेंद्र पांडे ने अपने व्यवहार पर खेद व्यक्त किया गया और क्षमा मांगी। इसके बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ. दीपक साहू का कहना है कि विवाद हुआ था जिसे बाद में सुलझा लिया गया।



क्यों बढ़ा विवाद ?



कार्यक्रम स्टेट आईएमए का था। जिसमें स्टेट के प्रांत अध्यक्ष को पदभार ग्रहण करना था। लेकिन आयोजन में शहर अध्यक्ष ने भाषण देना शुरू किया तो कुछ ऐसी बातें कह दी जोकि अन्य पदाधिकारियों को पसंद नहीं आई। स्टेट के आयोजन में लोकल बॉडी के पदाधिकारियों की दखलंदाजी को पसंद नहीं किया गया और विवाद बढ़ गया।



वीडियो देखें -




आईएमए के पदाधिकारी भिड़े जबलपुर में आईएमए के पदाधिकारियों के बीच मारपीट Fighting in the taking over program IMA officials fight jabalpur Fight between IMA officials in Jabalpur जबलपुर की खबरें Jabalpur News पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मारपीट