देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर के सरकारी एग्रीकल्चर कॉलेज में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच पिछले 2 दिनों से रैगिंग को लेकर चल रहे तनाव ने आज विस्फोटक रूप ले लिया। होस्टल में रहने वाले छात्र आज सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे । उन्होंने विवि में जमकर हंगामा किया। एग्रीकल्चर कॉलेज के हॉस्टलर छात्रों का कहना है कि डे हॉस्टल के छात्रों द्वारा बाहरी लोगों की मदद से आये दिन ऑफिस के सामने ही उनके साथ मारपीट की जाती है और अन्य तरीके से प्रताड़ित किया जाता है और कॉलेज प्रबंधन भी उनकी मदद नही कर रहा है।
कॉलेज प्रबंधन पर लगाये आरोप
आंदोलन कर रहे छत्रो का कहना है कि बाहर के छात्रों की शिकायत पर कॉलेज के हॉस्टलर छात्रों के खिलाफ झूठी एफ आई आर दर्ज की गई है। लेकिन कॉलेज के डीन की मदद नहीं मिलने के कारण कॉलेज हॉस्टल के छात्रों की एफ आई आर दर्ज नहीं की जा रही है।
हंगामे के बीच मौके पर पहुंचे डीन और वार्डन
नाराज छात्रों ने कॉलेज पर इस मामले को लेकर जमकर हंगामा किया। इस हंगामे को बढ़ता देख इसके बाद एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन हॉस्टल वार्डन सहित कॉलेज प्रबंधन के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को भी सूचना दे दी । मौके पर पहुंची पुलिस और कॉलेज प्रबंधन से जुड़े लोगों ने यह प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया । उन्हें आश्वासन दिया कि जिन लोगों के द्वारा उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।कॉलेज के डीन का कहना है कि इस मामले की जांच के लिए सहमति बनी है जहां छात्र अपना पक्ष जांच समिति के सामने रख सकते हैं जिसके बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।
यह है घटनाक्रम
दरअसल 18 अप्रैल को कॉलेज के हॉस्टल छात्रों और बाहर रहने वाले डे हॉस्टल के छात्रों के बीच से यह विवाद शुरू हुआ है जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना भी हुई है दोनों पक्षों के अपने-अपने आरोप हैं लेकिन बाहर के डे हॉस्टल के छात्रों द्वारा गोले के मंदिर थाने में एग्रीकल्चर कॉलेज की हॉस्टल छात्रों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है। छात्रों का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते एफ आई आर दर्ज कराई गई है और कॉलेज प्रशासन भी बाहरी हॉस्टल के छात्रों का साथ दे रहा है।