indore.शहर के तिलक नगर इलाके में गुरुवार रात करीब दस बजे एक रिक्शा और कार की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। कार महिला चला रही थी, जबकि रिक्शा में
मां-बेटी बैठी थीं। टक्कर के बाद रिक्शा मे बैठी महिला बाहर निकलकर कार वाली महिला से बहस करने लगी। देखते-देखते ही मामला मारपीट तक पहुंच गया।
रिक्शा से उतरी महिला ने कार वाली महिला को मारने के लिए सैंडल निकाल लिया । कार चालक महिला गाड़ी में ही बैठी रही लेकिन बाहर खड़ी महिला ने खिड़की में से हाथ डालकर उस पर प्रहार
करना शुरू कर दिए। उसके बाद कार चालक महिला ने भी हाथ चलाए। दोनों का विवाद देख वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई । कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर तिलक नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर रवाना किया।