जबलपुर के रादुविवि से कर्मचारियों के वेतन निर्धारण की फाइल गायब, राज्य सूचना आयुक्त में पहुंचा मामला तब हुआ खुलासा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर के रादुविवि से कर्मचारियों के वेतन निर्धारण की फाइल गायब, राज्य सूचना आयुक्त में पहुंचा मामला तब हुआ खुलासा


Jabalpur. जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में तकनीकी कर्मियों के 7वें वेतनमान निर्धारण की पूरी फाइल ही कहीं गायब हो गई है। ताज्जुब की बात यह है कि आरटीआई की जानकारी न दिए जाने पर जब राज्य सूचना आयुक्त तक शिकायत पहुंची, तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन अब जाकर इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। वहीं इस खुलासे के बाद उक्त कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है। 



जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय के ही तकनीकी कर्मचारी विनय कुमार तिवारी ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी के लिए 31 जनवरी 2022 को आवेदन लगाया था। जो जानकारी चाही गई वह सूचना अधिकारी उपलब्ध नहीं करा पाए। जिसके बाद 7 मार्च 2022 को लोक सूचना अधिकारी को 7 दिन का अल्टिमेटम दिया गया। लेकिन फाइल ही गायब थी तो लोक सूचना अधिकारी सूचना दे कैसे पाते। इसके बाद पूरा प्रकरण राज्य सूचना आयुक्त के पास पहुंच गया। 7 अक्टूबर को चाही गई जानकारी 30 दिन के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। तब जाकर लोक सूचना अधिकारी ने ऑन रिकॉर्ड फाइल गायब होने की वजह बताई। उन्होंने संबंधित कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की भी बात कही । 



पिछले दिनों कर्मचारियों ने दिया था धरना



हाल ही में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने कुलसचिव के कमरे में दस्तावेज गायब होने के आरोप लगाते हुए धरना दिया था। उस दौरान भी संबंधित कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई थी। फिलहाल तो किसी पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है पर जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन थाने में एफआईआर दर्ज करा सकता है। 


जबलपुर न्यूज राज्य सूचना आयुक्त में पहुंचा मामला तब हुआ खुलासा जबलपुर के रादुविवि से कर्मचारियों के वेतन निर्धारण की फाइल गायब Jabalpur News matter reached State Information Commissioner File of salary fixation of employees missing from Radu University
Advertisment