UJJAIN. फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन रविवार (2 अप्रैल) को भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचीं। रवीना ने गर्भ गृह में विधि-विधान के साथ भगवान महाकाल की पूजा की। इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर समिति की तरफ से रवीना टंडन का स्वागत किया गया।
फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल का आशीर्वाद देने के लिए उज्जैन पहुंचीं। उनके आने की जानकारी महाकालेश्वर मंदिर समिति को पहले ही लग गई थी। इसी के चलते मंदिर समिति ने अभिनेत्री के दर्शन को लेकर विशेष इंतजाम किए थे।
मंदिर समिति ने किया रवीना का अभिनंदन
निजी सुरक्षाकर्मियों के इंतजाम के बीच रवीना टंडन गर्भ गृह में पहुंचीं, जहां उन्होंने विधि विधान के साथ भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर अभिषेक करवाया। महाकालेश्वर मंदिर समिति के दर्शन को आए विशेष लोगों का अभिनंदन करती है, इसी कड़ी में रवीना टंडन का अभिनंदन किया गया।
महाकाल लोक को देखकर अभिभूत हुईं अभिनेत्री
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने महाकाल लोक की जानकारी ली। इसके अलावा, महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा किए जा रहे विस्तारीकरण को भी खूब सराहा। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी।
भस्मारती में शामिल हुए थे अजीत डोभाल
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दुनियाभर से आम और खास वीआईपी श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आते हैं। अजीत डोभाल भी 2 अप्रैल की सुबह महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए और महांकाल का आशीर्वाद लिया। डोभाल ने भी उज्जैन के भव्य महाकाल लोक का भ्रमण किया था।