MPPSC-2019 स्पेशल मेंस और 2020 परीक्षा का अंतिम रिजल्ट मई अंत तक आएगा, 2021 मेंस तय समय पर जुलाई में होगी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MPPSC-2019 स्पेशल मेंस और 2020 परीक्षा का अंतिम रिजल्ट मई अंत तक आएगा, 2021 मेंस तय समय पर जुलाई में होगी

संजय गुप्ता, INDORE. पीएससी (मप्र लोक सेवा आयोग) चार साल बाद शासन को डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी जैसे पदों पर नए युवा अधिकारी देने जा रहा है। इस साल एक के बाद एक राज्य सेवा परीक्षा 2019, 2020, 2021 और 2022 के रोस्टर बने हुए हैं। इन सभी परीक्षाओं और उम्मीदवारों के मन में आ रहे सवालों के जवाब के लिए द सूत्र ने पीएससी प्रवक्ता डॉ. रविंद्र पंचभाई से सीधी बात की। उन्होंने यह जवाब दिए। 



पीएससी एक के बाद एक कई परीक्षाएं इस साल ले रहा है, आगे क्या रणनीति है?



-आरक्षण के संबंध में शासन के पत्र के अनुसार 87-13 फार्मूले से हम सभी रिजल्ट घोषित कर हैं। जो लंबित है वह भी जल्द जारी हो जाएगें, इंटरव्यू की प्रक्रिया हो रही है। जल्द से जल्द 87 फीसदी पर अंतिम चयन कर शासन को इसकी अनुशंसा भेज दी जाएगी।



राज्य सेवा परीक्षा 2019 की दो मैंस हुई है। कुछ उम्मीदवारों का कहना है कि स्पेशल मैंस में पेपर का स्तर पहले से सरल था, फिर किस तरह अंकों की तुलना होगी



-हाईकोर्ट ने ही आदेश दिया है कि पेपर को कठिनाई के एक स्तर पर लाकर ही प्रक्रिया करें, तो पीएससी इसमें नार्मलाइजेशन की प्रक्रिया का पालन करेगा, यह हाईकोर्ट से ही आदेशित है। इसी के तहत यह रिजल्ट जारी होगा। 



कब तक स्पेशल मैंस 2019 के रिजल्ट की उम्मीद कर सकते हैं?



-मई अंत या जून के पहले सप्ताह में हम रिजल्ट दे देंगे।



राज्य सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू फिर कब करेंगे?



-इंटरव्यू शुरू करने के पहले एक माह का समय आवेदन लेने आदि की प्रक्रिया में लगता है। हम इसके इंटरव्यू जुलाई में करने की योजना पर काम कर रहे हैं, क्योंकि यह परीक्षा सबसे ज्यादा पिछड़ी है तो हमारी प्राथमिकता है इसे आगे लाया जाए। 



राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू के बाद अंतिम चयन कब तक?



-2020 के इंटरव्यू 19 मई को खत्म होंगे, इसके बाद अन्य प्रक्रिया में सप्ताह भर दस दिन और लगेंगे। इसके बाद अंतिम चयन के रिजल्ट जारी हो जाएंगे।



2019 की परीक्षा की विज्ञप्ति पहले हुई, रिजल्ट 2020 के पहले तो फिर सीनियरटी का मुद्दा आएगा



-यह राज्य शासन का विषय है। हम जब रिजल्ट जारी करेंगे तो इस मुद्दे पर भी आयोग विचार कर लेगा कि किस तरह से शासन को अनुशंसा करना है। 



राज्य सेवा परीक्षा 2021 की मैंस के आवेदन की प्रक्रिया नहीं हुई है



-वह समय पर होगी (17 जुलाई से प्रस्तावित है), इसके आवेदन लेने की प्रक्रिया जल्द होगी।



आयोग इस साल कई परीक्षाएं करा रहा है, तो इनकी तारीख क्रास होने की आशंका भी है



-नहीं इस मामले में अभ्यर्थी निश्चिंत रहें, आयोग इन सभी बातों पर ध्यान रखता है और हमारी परीक्षाएं कभी भी क्रास नहीं होती है। 



अंतिम चयन कितने पदों पर होगा?



शासन के आदेशानुसार अभी 87 फीसदी पदों पर अंतिम चयन होगा, यदि हाईकोर्ट का ओबीसी आरक्षण को लेकर कोई फैसला आ जाता है तो फिर उसी आदेश के अनुसार अंतिम चयन करेंगे।



वीडियो देखें- 




MP News एमपी न्यूज MP Public Service Commission मप्र लोक सेवा आयोग PSC State Service 2019 Result of State Service Exam in MP पीएससी राज्य सेवा 2019 मप्र में राज्य सेवा परीक्षा के नतीजे