बागेश्वर धाम प्रमुख पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ FIR, उदयपुर में भड़काऊ भाषण देने का आरोप

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बागेश्वर धाम प्रमुख पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ FIR, उदयपुर में भड़काऊ भाषण देने का आरोप

BHOPAL. बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ उदयपुर की हाथीपोल पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। उदयपुर के गांधी ग्राउंड में गुरुवार (23 मार्च)  को  हुई धर्म सभा में भड़काऊ भाषण देने पर मुकदमा दर्ज हुआ है।



'भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने आगे आना होगा'



उदयपुर में नवसंवत्सर और चेटीचंड के मौके पर गांधी ग्राउंड में धर्मसभा का आयोजन रखा गया था। इस धर्मसभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।धर्मसभा में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, उत्तम स्वामी और देशभर में चर्चित बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संबोधित किया था। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सभी को भारत देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए आगे आना होगा।




  • ये भी पढ़ें...


  • यीशु की शरण में आओ; इंदौर में आरोपी ने हिंदू देवताओं को कहे अपशब्द, रुपए देने का लालच भी दिया



  • FIR में भडकाऊ भाषण का जिक्र 



    बागेश्वर धाम के खिलाफ शिकायत पुलिस के एक कर्मचारी ने ही दर्ज करवाई है। इस FIR में लिखा गया है कि- 'मैं गांधी ग्राउंड में ड्यूटी पर था। उस समय वहां पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भाषण दे रहे थे। इसी दौरान उनके उन्होंने अपने भाषण में भडकाऊ शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि कुंभलगढ़ में जो सौ हरे झंडे लहरा रहे हैं, इन्हें भगवा झंडे में बदल दो। तुम बुजदिल हो, डूब मरो, तुम्हारे होते कोई हरा झंडा फहरा दे रहा है। महाराणा प्रताप के किले में, कुंभा के किले में बप्पा रावल के किले में लगा रहे हैं उनको भगवा रंग में बदल दो।' एसपी विकास शर्मा ने बताया कि कुंभलगढ़ के किले पर लगे हरे झंडों की जगह भगवा झंडे लगाने की बात धीरेंद्र शास्त्री की तरफ से कही गई थी। इसी भड़काऊ बयान पर मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि सभा के संबोधन के दौरन धीरेन्द्र शास्त्री ने कई बातें ऐसी रखीं, जिससे शहर के लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़की हैं।



    कन्हैया हत्याकांड पर भी बोले धीरेंद्र शास्त्री



    धीरेंद्र शास्त्री ने सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया हत्याकांड का जिक्र भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शास्त्री ने कहा कि एक कन्हैया भले ही धोखे से हमारे बीच से चला गया हो। लेकिन, हर घर में कन्हैया होगा। इस दौरान उन्होंने राजस्थान और मेवाड़ की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मेवाड़ ऐसी धरा है, जहां की माता-बहनें, भाई ही नहीं, यहां का घोड़ा चेतक भी वीर होता है।


    राजस्थान पुलिस भडकाऊ भाषण देने का आरोप उदयपुर में केस Rajasthan Police accused of giving inflammatory speech Case in Bageshwar Dham पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री Udaipur बागेश्वर धाम Pandit Dhirendra Krishna Shastri