ग्वालियर. रविवार को सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह (MLA Ajab singh) पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। विधायक के अलावा 4 और लोगों को मामले में आरोपी बनाया गया है। प्रोपर्टी डीलर सीताराम शर्मा ने महाराजपुरा थाने में विधायक (MLA) के खिलाफ केस दर्ज कराया। डीलर का आरोप है कि 2010 में विधायक और उनके रिश्तेदारों ने विक्रमपुर में प्लॉट काटे थे। सीताराम ने कई प्लॉट बिकवाए थे। इन लोगों ने 1.86 करोड़ रुपए लेकर इन प्लॉट की रजिस्ट्री तो करा ली थी। लेकिन अब जमीन का कब्जा नहीं दे रहे हैं। प्लॉट बिक्री का यह पूरा मामला 11 साल पुराना है।
सामूहिक आत्महत्या के लिए पहुंचे लोग
सीताराम ने मामले में 4 साल पहले शिकायत की थी। इसकी जांच के बाद रविवार को FIR दर्ज की गई है। महाराजपुरा थाने में विधायक के खिलाफ कुल 3 मामले दर्ज हो चुके हैं। FIR दर्ज होने के बाद भी फरियादी रविवार की दोपहर को आधा सैकड़ा लोगों के साथ काल्पी ब्रिज स्थित निवास पर आत्महत्या करने के लिए पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने का दो दिन का समय मांगा है। सीताराम ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो फिर वह आत्महत्या कर लेगा।
विधायक ने लिया सारा पैसा
सीताराम शर्मा ने बताया कि पूरे रुपए विधायक अजब सिंह ने लिए थे। अन्य लोग सिर्फ रजिस्ट्री करने आए थे। पुलिस ने सीताराम शर्मा की शिकायत पर जांच के बाद अजब सिंह, प्रमोद, रंजीत, सर्वेश और अनिल तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।