कांग्रेस विधायक की दादागिरी: अवैध रेत खनन करने पर रोका तो रेंजर-बीट गार्ड को पीटा

author-image
एडिट
New Update
कांग्रेस विधायक की दादागिरी: अवैध रेत खनन करने पर रोका तो रेंजर-बीट गार्ड को पीटा

बड़वानी: सेंधवा विधानसभा से कांग्रेस विधायक ग्यारसीलाल रावत (MLA gyarsilal rawat) विवादों में घिर गए हैं। उनपर पुलिस ने शासकीय काम में बाधा, मारपीट और गाली-गलौज का मामला दर्ज किया है। विधायक पर आरोप है कि रिजर्व वन क्षेत्र में रेत का अवैध खनन किया जा रहा था। कार्रवाई करने पहुंचे रेंजर और बीट गार्ड के साथ ग्यारसीलाल और ड्राइवर ने मारपीट कर दी। वे ट्रैक्टर-ट्रॉली भी छुड़ाकर ले गए। रेंजर ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है।

यह है पूरा मामला

थाना वरला पुलिस के मुताबिक, वरला रेंजर इदेश अचाले और बीट गार्ड बद्रीलाल तड़ोले ने सोमवार शाम को आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से ट्रैक्टर-ट्रॉली में रेत भरते देखा था। ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर सेंधवा वन डिपो ले जाया जा रहा था। इस दौरान सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत और ड्राइवर मुकेश डावर मौके पर आ गए। दोनों ने रेंजर और बीट गार्ड से गाली-गलौज की। उन्होंने लाठी से रेंजर और बीट गार्ड को पीट दिया। वनरक्षक को दाएं पैर में चोट आई।

पुलिस अधीक्षक निमिश अग्रवाल (SP Nimish Agrawal) ने बताया कि रेत से भरा ट्रैक्टर छुड़ा ले जाने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में विधायक और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। विधायक ने भी एक आवेदन दिया है, जिसकी जांच की जा रही है।

कांग्रेस विधायक कांग्रेस न्यूज अवैध रेत खनन विधायक की दादागिरी