18 सितंबर को भोपाल के एक निजी अस्पताल में हादसा हुआ। यहां के ताजुल मस्जिद के सामने ABM अस्पताल में अचानक आग भड़क गई। इस दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों में अफरा-तफरा मच गई। आग के कारण अस्पताल में धुआं भरने लगा। जिसके कारण मरीज खुद ही बेड छोड़कर सुरक्षित जगह पहुंच गए। आग के ज्यादा फैलने से पहले ही मरीजों को अस्पताल की दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया।
अस्पताल के बेसमेंट में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, आग लगने की घटना बेसमेंट में रखी जनरेटर की बैटरी फटने के कारण हुई है। शाम में अचानक बैटरी में विस्फोट हुआ। जिसके बाद मौके पर दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।