Guna: पुराने कलेक्ट्रेट के जिला निर्वाचन स्‍टोर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
Guna: पुराने कलेक्ट्रेट के जिला निर्वाचन स्‍टोर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Guna. विगत रात्रि 8:20 बजे  पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में रजिस्ट्रार कार्यालय के बाजू में जिला निर्वाचन के स्टोर रूम में अचानक आग से हड़कंप मच गया।  लोगों की मदद से फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आगजनी में अभिलेख नष्‍ट हो गए। पूर्व में भी जिला पंचायत कार्यालय में भी आग लगी थी। निर्वाचन सुपरवाइजर वाहिद अली ने बताया की उन्हें sdm गुना  द्वारा जानकारी मिली कि स्टोर रूम आग लगी है। मौके पर देखा कि उक्त कक्ष में गत निर्वाचन की अनुपयोगी मतदाता सूची, पुरानी पीठासीन अधिकारी, ईवीएम, मैन्यूअल फार्म-6,7,8, पुराने फार्म/ लिफाफे, पुराने वोटिंग कम्पार्टमेंट सहित गत निर्वाचनों का अभिलेख जल गया है। अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र सिंह बघेल के अनुसार बीती रात्रि 8:20 के करीब आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसे काबू पा लिया गया। कुछ पुराने अनुउपयोगी अभिलेख जले हैं।



कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू



 बता दे कि इस पुरानी कलेक्ट्रेट कार्यालय में जहां निर्वाचन स्टोर में आगजनी की घटना प्रकाश में आई है उसके आस-पास विभिन्न शासकीय कार्यलय मौजूद हैं। वहीं इससे लगे रजिस्ट्रार ऑफिस भी है। लोंगो के सचेत होने के कारण एक बड़े आगजनी की घटना को टाला जा सका है। अगर यही आगजनी देर रात्रि में होती तो अनुविभागीय कार्यालय, जिला का राजस्व रिकार्ड रूम,आबकारी विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का कार्यालय क्रमांक 2, पोस्ट ऑफिस के साथ जनसम्पर्क विभाग का पुराना ऑफिस भी चपेट में आ सकने की संभावना थी लेकिन लोगों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।


Guna News गुना न्यूज fire in guna government building records burnt in fire गुन में आगजनी गुना में आग पुरानी कलेक्ट्रेट आग से हड़कंप आगजनी में अभिलेख नष्‍ट आग की लपटें