कटनी के जिला अस्पताल के ICU में लगी आग, करीब 30 बच्चे थे मौजूद; अब तक कोई हताहत नहीं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कटनी के जिला अस्पताल के ICU में लगी आग, करीब 30 बच्चे थे मौजूद; अब तक कोई हताहत नहीं

KATNI. कटनी के जिला अस्पताल के आईसीयू में भीषण आग लग गई। वार्ड में करीब 30 बच्चे मौजूद थे जिन्हें वक्त रहते बाहर निकाल लिया गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर और एसपी भी पहुंचे। मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है।



वक्त रहते सभी को बाहर निकाला



आग लगने के बाद आईसीयू में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने बच्चों और गर्भवतियों को फौरन वक्त रहते बाहर निकाल लिया। पूरे वार्ड में धुआं भर गया था जिससे रेस्क्यू में परेशानी आई। आग लगने के बाद बार-बार लाइट जाने की समस्या बनी हुई है। फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।



जबलपुर के अस्पताल में आग लगने से हुई थी 8 लोगों की मौत



पिछले साल जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। देखते ही देखते अस्पताल की बिल्डिंग धूं-धूंकर जलने लगी और आग से धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा था। इस भीषण अग्निकांड में झुलसने से 8 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे।



ये खबर भी पढ़िए..



बेटे की कंपनी से अलग हुईं सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह, जानें कौन है सुंदर फूड्स एंड डेयरी प्रोडक्ट्स का मैनेजिंग पार्टनर



सीढ़ी की मदद से आग में फंसे मरीजों को निकाला था



न्यू लाइफ अस्पताल में आग लगने के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने के दौरान बिल्डिंग में फंसे मरीजों को सीढ़ी लगाकर बिल्डिंग से बाहर निकाला था। इस दौरान कई गंभीर मरीज भी काफी घबरा गए थे। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन पर भी कई सवाल उठे थे। अस्पताल में फायर सेफ्टी के इंतजाम नहीं थे। इस हादसे के बाद मध्यप्रदेश के अस्पतालों में फायर एनओसी का मुद्दा गरमाया था।


Accident in Katni fire in the ICU of the district hospital fire brigade extinguished fire no one was injured in the accident कटनी में दुर्घटना जिला अस्पताल के आईसीयू में लगी आग फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग हादसे में कोई घायल नहीं