pithampur यहां के सेक्टर 2 में स्थित कास्ता पाइप फैक्ट्री में आज सुबह करीब साढ़े दस बजे लगी भीषण आग लग गई। उस समय फैक्ट्री में श्रमिक काम कर रहे थे। इससे अफरा-तफरी
का माहौल बन गया। श्रमिकों को तुरंत बाहर निकाला गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं खुलासा नहीं हो पाया है । आग लगने के बाद पास की कंपनी में काम कर रहे श्रमिकों को भी बाहर निकाला गया। आग की सूचना के बाद करीब 15 से अधिक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और भगदड़ होने से रोका गया । आग लगने से कई किलोमीटर तक धुएं के गुब्बार आसमान में दिखाई दे रहे थे।
शार्ट सर्किट हो सकता है
पीथमपुर तहसीलदार प्रताप अगास्या के मुताबिक आग का स्पष्ट कारण तो पता नहीं चला है लेकिन संभवतः शार्ट सर्किट से घटना हुई है। स्थिति कंट्रोल में है। मौके से पाइप हटाए जा रहे हैं।