REWA : BJP से निष्कासित सत्येंद्र पटेल के घर पर 2 नकाबपोशों ने की फायरिंग, ब्राह्मण और क्षत्रियों पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
REWA : BJP से निष्कासित सत्येंद्र पटेल के घर पर 2 नकाबपोशों ने की फायरिंग, ब्राह्मण और क्षत्रियों पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

अविनाश तिवारी, REWA. रीवा के ढेकहा मोहल्ले में बीजेपी से निष्कासित नेता सत्येंद्र पटेल के घर पर बाइक से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने हवाई फायरिंग की। शुक्रवार की शाम तकरीबन साढ़े 4 बजे फायरिंग हुई जो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शुक्रवार को बीजेपी नेता सत्येंद्र पटेल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों आक्रोशित क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज के लोग सड़क पर उतरे थे। उनका आरोप था कि पत्नी के चुनाव हारने के बाद उन्होंने समाज के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।



2 नकाबपोशों ने की फायरिंग



शुक्रवार की शाम को करीब साढ़े 4 बजे सफेद रंग की बाइक से आए दो नकाबपोश युवकों ने पिस्टल से सत्येंद्र पटेल के घर पर फायरिंग की। राहत की बात रही कि उस वक्त घर के सभी लोग अंदर थे। घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल है। गोली चलाने की घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद बाइक सवार युवक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।



6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किए गए सत्येंद्र पटेल



बीजेपी नेता सत्येंद्र पटेल ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज को लेकर टिप्पणी की थी। दोनों समाज के लोगों ने सड़क पर उतरकर बीजेपी कार्यालय और सिविल लाइन थाने का घेराव किया और गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के परिसर में ही धरना दिया। बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने बीजेपी नेता सत्येंद्र पटेल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।



पुलिस को संदिग्ध लग रहा सीसीटीवी फुटेज



बीजेपी से निष्कासित किए गए सत्येंद्र पटेल के घर पर गोली चलाने वाले नकाबपोश सीसीटीवी कैमरे में तो कैद हुए हैं लेकिन पुलिस को ये सीसीटीवी फुटेज संदिग्ध लग रहा है। लोग इसे सत्येंद्र पटेल के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन से जोड़कर देख रहे हैं लेकिन सीसीटीवी कैमरे की तारीख कुछ और ही बयां कर रही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


MP News Rewa News Rewa रीवा आपत्तिजनक टिप्पणी मध्यप्रदेश की खबरें रीवा की खबरें firing house of expelled BJP leader Satyendra Patel offensive remarks Brahmins and Kshatriyas हवाई फायरिंग बीजेपी से निष्कासित नेता के घर फायरिंग सत्येंद्र पटेल ब्राह्मण और क्षत्रिय