गुजरात में पहले एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भूमिपूजन, भारत जोड़ो यात्रा में राहुल ने लगाई दौड़; जानिए बड़ी खबरें

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
गुजरात में पहले एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भूमिपूजन, भारत जोड़ो यात्रा में राहुल ने लगाई दौड़; जानिए बड़ी खबरें

BHOPAL. सैर भी..खबर भी.. आप सुन रहे हैं द सूत्र पॉडकास्ट। आज देश-दुनिया की किन घटनाओं पर रहेगी हमारी नजर।





गुजरात में एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भूमिपूजन



पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात में पहले एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भूमिपूजन किया। इस प्लांट में भारतीय वायुसेना के लिए C-295 मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनाए जाएंगे। इन विमान का निर्माण यूरोपीय एयरोस्पेस कंपनी एयरबस और टाटा समूह मिलकर करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने में ये एक बड़ा कदम है। हम एयरक्राफ्ट कैरियर, सबमरीन बना रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा भारत में बनी दवाएं दुनिया में लोगों की जान बचा रही हैं। मेक इन इंडिया, मेक फॉर द ग्लोब के मंत्र पर आगे बढ़ रहा भारत आज वो अपने सामर्थ्य को और बढ़ा रहा है।



भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने लगाई दौड़



भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं। रविवार को तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा के 5वें दिन राहुल गांधी अलग ही अंदाज में नजर आए। रविवार सुबह जडचेरला में स्कूली बच्चे राहुल से मिलने पहुंचे थे। राहुल गांधी बच्चों के साथ बात करते-करते अचानक दौड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान राहुल के साथ चल रहे बाकी लोगों ने भी उनके साथ दौड़ लगाई लेकिन राहुल की रफ्तार इतनी तेज थी कि सिक्योरिटी और तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी पीछे छूट गए। इसके बाद राहुल गोलापल्ली पहुंचे। जहां पर राहुल ने महिलाओं के साथ बथुकम्मा डांस किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने उनका साथ दिया। तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा 19 विधानसभा और 7 संसदीय क्षेत्रों में कुल 375 किलोमीटर का सफर तय करेगी।



आमिर खान की मां को आया हार्ट अटैक



बॉलीबुड स्टार आमिर खान की मां जीनत को रविवार शाम को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। गनीमत ये रही कि दौरा पड़ने के दौरान आमिर खान वहां पर मौजूद थे। जिसके बाद आमिर ने अपनी मां को तुरंत मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया और तभी से वो अपनी मां के साथ ही हॉस्पिटल में हैं। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आमिर की मां की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। आमिर और उनके फैमिली मेंबर्स का कहना है कि वो नहीं चाहते हैं कि मीडिया में ये खबर ज्यादा सर्कुलेट हो और जीनत की हेल्थ को लेकर कोई भी अफवाह फैलाई जाए।



टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया



टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की ये लगातार दूसरी जीत है। इसके साथ ही वो ग्रुप-2 की पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका ने भारत को 133 रनों पर रोक दिया। इसके बाद 5 विकेट खोकर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। 4 विकेट लेने वाले एनगिडी मैन ऑफ द मैच रहे।


Rahul Gandhi PM Narendra Modi News Bhoomipujan of Aircraft Manufacturing Plant Telangana India Couples Travel News Bollywood star Aamir Khan mother Zeenat suffers heart attack T20 World Cup india vs sa पीएम मोदी ने किया एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भूमिपूजन तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी बॉलीबुड स्टार आमिर खान की मां जीनत को हार्ट अटैक टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका से हारा भारत