योगेश राठौर, INDORE. इंदौर नगर निगम की एमआईसी (मेयर इन काउंसिल) की पहली बैठक हुई। इसमें शहर की सुरक्षा को लेकर अहम प्रस्ताव पास किया गया। इसके तहत कम्यूनिटी सर्विलांस सिस्टम के नियम पास हुए। इसमें 1500 वर्गफीट और इससे अधिक एरिया वाले व्यावसायिक स्थल पर सड़क की ओर करते हुए सीसीटीवी लगाने अनिवार्य होंगे जिससे पूरी सड़क कवर हो।
शहर में लगेंगे 50 हजार से ज्यादा सीसीटीवी
इसी के साथ मल्टी, टाउनशिप में भी एंट्री-एग्जिट वाले स्थान को कवर करते हुए सीसीटीवी लगाने अनिवार्य किए जाएंगे। साथ ही सड़क की ओर भी कवर करने वाले सीसीटीवी लगेंगे। इन सभी कैमरों की लिंक पुलिस कंट्रोल रूम के साथ ही आईसीसीसी (इंटीग्रेटेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) पर भी देनी होगी। इस पूरी व्यवस्था के तहत शहर में 50 हजार से ज्यादा सीसीटीवी लगेंगे। इससे पूरे शहर में सुरक्षा मजबूत होगी।
MIC की बैठक अहम प्रस्ताव पास
- इंदौर रेसीडेंसी एरिया का नाम बदलकर महाराणा बख्तावर सिंह होगा