इंदौर की सुरक्षा के लिए हर गली में लगेंगे सीसीटीवी, रेसीडेंसी एरिया का नाम अब महाराणा बख्तावर सिंह

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इंदौर की सुरक्षा के लिए हर गली में लगेंगे सीसीटीवी, रेसीडेंसी एरिया का नाम अब महाराणा बख्तावर सिंह

योगेश राठौर, INDORE. इंदौर नगर निगम की एमआईसी (मेयर इन काउंसिल) की पहली बैठक हुई। इसमें शहर की सुरक्षा को लेकर अहम प्रस्ताव पास किया गया। इसके तहत कम्यूनिटी सर्विलांस सिस्टम के नियम पास हुए। इसमें 1500 वर्गफीट और इससे अधिक एरिया वाले व्यावसायिक स्थल पर सड़क की ओर करते हुए सीसीटीवी लगाने अनिवार्य होंगे जिससे पूरी सड़क कवर हो।



शहर में लगेंगे 50 हजार से ज्यादा सीसीटीवी



इसी के साथ मल्टी, टाउनशिप में भी एंट्री-एग्जिट वाले स्थान को कवर करते हुए सीसीटीवी लगाने अनिवार्य किए जाएंगे। साथ ही सड़क की ओर भी कवर करने वाले सीसीटीवी लगेंगे। इन सभी कैमरों की लिंक पुलिस कंट्रोल रूम के साथ ही आईसीसीसी (इंटीग्रेटेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) पर भी देनी होगी। इस पूरी व्यवस्था के तहत शहर में 50 हजार से ज्यादा सीसीटीवी लगेंगे। इससे पूरे शहर में सुरक्षा मजबूत होगी।



MIC की बैठक अहम प्रस्ताव पास




  • इंदौर रेसीडेंसी एरिया का नाम बदलकर महाराणा बख्तावर सिंह होगा


  • गांधी हॉल में लगेगी स्वर कोकिला लता मंगेशकर की प्रतिमा 

  • इंदौर के पश्चिम क्षेत्र के सिरपुर तालाब को अहिल्या सरोवर के नाम से जाना जाएगा 

  • इंदौर के पूर्वी क्षेत्र के मेघदूत गार्डन में जनजाति गौरव पार्क बनेगा 

  • स्वर्गीय उमेश शर्मा के नाम प्रकाश नगर उद्यान का नामांकन हुआ 

  • शासकीय कन्या संयोगितागंज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नाम स्वर्गीय उमेश शर्मा के नाम से तय हुआ

  • बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय जगतनारायण जोशी के नाम पर स्वदेश नगर मार्ग पर मुख्य द्वार बनेगा


  • first meeting of mic indore MP News मध्यप्रदेश की खबरें एमआईसी में अहम प्रस्ताव पास शहर में लगेंगे 50 हजार सीसीटीवी मेयर इन काउंसिल की पहली बैठक 50 thousand CCTV installed
    Advertisment