पहले सिपाही अब बना चोर: जेल में चोरों से हुई दोस्ती, बाहर निकलकर बनाई गैंग

author-image
एडिट
New Update
पहले सिपाही अब बना चोर: जेल में चोरों से हुई दोस्ती, बाहर निकलकर बनाई गैंग

गुना। गुना में एक CRPF के जवान का 3 राज्यों में चोरी करने का मामला सामने आया है। उसने पहले हरियाणा के पलवल में, गुजरात के अहमदाबाद में भी चोरी की थी। जब वह नौकरी में था तभी अफीम बेचने के मामले में उसे सजा हुई थी। चोरी की वजह से ही 2018 में आरोपी को CRPF में निष्कासित कर दिया गया था और उसे जेल भी हुई। जेल में उसकी दोस्ती कुछ चोरों से हुई। जेल से निकलने के बाद आरोपी ने अपनी गैंग बनाई और चोरी करना शुरु कर दिया।

क्या है पूरा मामला

सुनील कुमार (34) हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र का रहने वाला है। सुनील ने 12वीं तक की पढ़ाई  धनेसर से की। वह 2007 में CRPF में सिपाही पद पर नियुक्त हुआ। उसकी पहली पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुई थी। उसे महंगी कारों का बहुत की शौक था। उसकी जितनी भी लड़कियां दोस्त रहती वह उन्हें मंहगें-मंहगें गिफ्ट देता। नौकरी से मिलने वाली तनख्वाह से उसकी इच्छाएं पूरी नहीं हो पाती थी। तो इसके लिए उसने अफीम बेचना शुरू कर दिया। काफी हद तक तो उसके शौक पूरे होने लगे लेकिन कुछ ही टाइम बाद वह हरियाणा के कुरूक्षेत्र में यूनिवर्सिटी के पास अफीम बेचते हुए पकड़ा गया। यूनिवर्सिटी थाने में उसपर अफीम बेचने का मामला दर्ज किया। 2018 में आरोपी को CRPF से बर्खास्त कर दिया गया।

2 आरोपी अभी भी फरार

जेल मेंउसकी मुलाकात हरियाणा के अंबाला निवासी संदीप से हुई। जेल से छूटने के बाद संदीप ने उसे मेरठ के एक बदमाश अखला खान से मिलवाया। यहीं से इन तीनों ने गैंग बनाई और चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरु किया। पहले हरियाणा, फिर गुजरात और अब ये चोर मध्य प्रदेश में चोरी के इरादे से आए थे। 23 अगस्त को सुनील और संदीप कार से आए और अखला कार के पीछे बाइक चलाते हुए गुना पहुंचा। यहां गुना के आउटर पर इन्होंने कार और बाइक रोकी। सुनील कार से उतारकर बाइक पर बैठा और बाइक से ये दोनों शहर में घुसे। आउटर से मात्र 3 किमी अंदर आने के बाद भगतसिंह कॉलोनी में इन्होंने एक सूने घर मे दिनदहाड़े चोरी की। घर के सभी लोग भुजरिया मनाने गांव गए हुए थे। चोरी करने के बाद ये वापस बाइक से आउटर पर पहुंचे। तब इनके हाथ में दो बैग थे, इनमें चोरी का सामान था। गुना पुलिस ने रविवार, 05 सितंबर को सुनील को म्याना के पास से गिरफ्तार कर लिया। संदीप और अखला अभी भी फरार हैं। एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी के पास से हरियाणा से चुराई गयी विदेशी मुद्रा और एक पिस्टल भी मिली।

द सूत्र the sootr CRPF के जवान बना चोर