BHOPAL. प्रदेश की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी रेलवे विभाग की ओर से आ रही है। रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच जल्द पहली वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी। एक्सप्रेस का प्रस्तावित शेड्यूल फाइनल हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल में इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर पश्चिम-मध्य रेल जोन व भोपाल मंडल के अधिकारी इसकी तैयारी में जुट गए हैं।
जबलपुर व इंदौर के बीच भी एक्सप्रेस के शुरू होने की संभावना
इस ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले 10 प्रतिशत तक ज्यादा हो सकता है। हालांकि किराए की औपचारिक घोषणा होना बाकी है। रेल अधिकारियों ने बताया कि आरकेएमपी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शनिवार छोड़कर हफ्ते के बाकी दिन चलाया जाएगा। शनिवार को ट्रेन के रैक का मेंटेनेंस होगा। रेल सूत्रों ने आरकेएमपी से नई दिल्ली के साथ ही जबलपुर व इंदौर के बीच भी एक अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने की संभावना जताई है।
ये खबर भी पढ़ें...
RKMP से नई दिल्ली
स्टेशन |
नई दिल्ली से RKMP
स्टेशन |
डेस्टीनेशन
इंजन रहित है वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की पहली इंजन रहित ट्रेन है। अब तक ट्रेनों में एक अलग इंजन कोच होता है, जबकि इसमें बुलेट या मेट्रो ट्रेन जैसे एकीकृत इंजन हैं। नई तकनीक के कारण तेज गतिवृद्धि और अवत्वृरण आसानी से हो सकेगा।
पूरी तरह से ऑटोमेटिक दरवाजे
ट्रेन में 16 पूरी तरह से वातानुकूलित चेयर कारों के कोच हैं, जिनमें दो बैठने के विकल्प दिए गए हैं... इकॉनोमी और एग्जीक्यूटिव क्लास। कमाल की विशेषता यह है कि एग्जीक्यूटिव क्लास में रिवॉल्विंग चेयर दी गई है, जो 180 डिग्री तक मुड़ सकती है। वंदे भारत एक्सप्रेस में प्रदान की जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण सुविधाओं में से एक यह है कि इसके दरवाजे मेट्रो की भांति ही ऑटोमेटिक खुलते हैं।