सागर के देवरी में सुसाइड से पहले बिलख-बिलखकर रोया युवक, वीडियो वायरल; कहा- मैं चोर नहीं हूं, पुलिस पर लगाए कई आरोप

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सागर के देवरी में सुसाइड से पहले बिलख-बिलखकर रोया युवक, वीडियो वायरल; कहा- मैं चोर नहीं हूं, पुलिस पर लगाए कई आरोप

सतीष सेन, SAGAR. सागर जिले की देवरी तहसील से एक युवक का मौत से पहले बनाया गया वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा युवक हल्लू प्रजापति है। उसकी लाश 31 जनवरी को  हाईवे के किनारे एक पेड़ से झूलती मिली थी। युवक ने आत्महत्या के पहले गले में फंदा डालकर यह वीडियो बनाया था, जिसमें उसने देवरी पुलिस पर चोरी के झूठे इल्‍जाम लगाकर फंसाने और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। 



क्या है वीडियो में?



वीडियो में वह कह रहा है कि मैंने चोरी नहीं की है। पुलिस वालों ने मुझे मारा है। हमसे कह रहे हैं कि तुमने चोरी की है, लेकिन मैंने चोरी नहीं की है। वो कह रहे है कि जेल कराएंगे। बाहर नहीं आने देंगे। पुलिस वालों ने मुझे मारा है और जोर डाला है। इसलिए मैं फांसी लगा रहा हूं। मैं इतना कष्ट नहीं सह सकता हूं। मैंने अपने बच्चों को कैसे पाला ये भगवान जानते हैं। मेरी और मेरे घर वालों की कोई गलती नहीं है। उन्हें परेशान मत करना...



ये खबर भी पढ़ें...






युवक ने वीडियों में अपने बच्चों और पत्नी से माफी मांगी



मृतक ने सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में अपनी पत्नी और बच्चों से माफी मांगी है। उसने कहा कि गौरी, रोहित मुझे माफ कर देना। आराधना तुम भी मुझे माफ कर देना। मैं बेइज्जती नहीं सह सकता हूं। मैंने बहुत बड़ा कदम उठा लिया है। आराधना तुम जहां रहो खुश रहना। मुझे माफ कर देना।



31 जनवरी को की थी सुसाइड 



31 जनवरी को देवरी थाना के सागर-नरसिंहपुर हाईवे किनारे पेड़ पर नरेंद्र उर्फ हल्लू ने फंदा लगाकर सुसाइड की थी। सुसाइड की सूचना पर परिवार वाले पहुंचे थे। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। वहीं सुसाइड से पहले मृतक द्वारा बनाया गया वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस वीडियो की जांच कराएगी।


MP News पुलिस पर लगाए आरोप मैं चोर नहीं हूं सुसाइड  से पहले बनाया वीडियो सागर का देवरी allegations against police video made before suicide I am not thief एमपी न्यूज Sagar Deori