ग्वालियर में CISF जवान बताकर ऑनलाइन साढ़े पांच लाख ठगे, OLX ऐप पर मकान किराए पर देने का ऐड देखकर धोखाधड़ी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में CISF जवान बताकर ऑनलाइन साढ़े पांच लाख ठगे, OLX ऐप पर मकान किराए पर देने का ऐड देखकर धोखाधड़ी

देव श्रीमाली,GWALIOR. ग्वालियर में  सायबर ठग गिरोह द्वारा लगातार लोगों को अलग-अलग तरीके अपनाकर ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ताजा मामले में सीआईएसएफ का आरक्षक बनकर ठग ने एक युवक के साथ साढ़े पांच लाख की आनलाइन ठगी कर ली। यह ठगी ओएलएक्स पर मकान किराए पर दिए गए विज्ञापन के आधार पर की गई। पीड़ित युवक इसकी शिकायत करने कंपू स्थित सायबर सेल पहुंचा, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में युवक ने अपराध शाखा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।



ओएलएक्स पर विज्ञापन देख की ठगी



शहर के आदर्शपुरम निवासी उदयभान सिंह ने बताया कि दो महीने पहले उसने अपना मकान किराए पर देने के लिए ओएलएक्स एप पर विज्ञापन पोस्ट किया था। इसे देखकर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को सीआईएसएफ का आरक्षक बताते हुए नाम बबलू कुमार बताया। उसने कहा उसकी पोस्टिंग एयरपोर्ट में हो रही है। इसलिए नजदीक ही घर किराए पर लेना है। उसे उनका मकान पसंद है। इसके किराए का अग्रिम भुगतान अकाउंट में कर देगा।



ये भी पढ़ें...








ओटीपी नंबर देते ही उड़ गए 69 हजार 



उदयभान के अनुसार कुछ दिन बाद दूसरे नंबर से उसके पास कॉल आया और उदयभान का खाता मांगने वाले ने अपना नाम एसआई रवि कुमार बताया। उसने कहा किराए के 15000 रुपए अग्रिम भुगतान करना है। इसके लिए उसे खाता नंबर दिया जाए। उसने जब खाता नंबर उसे  दिया तो थोड़ी देर बाद ही उसके पास एक ओटीपी आई। उसने कॉल करके ओटीपी का नंबर पूछा। यह नम्बर जैसे ही उसने बताया तो  तत्काल  उसके खाते से पांच लाख 69 हजार 380 रुपए निकल गए। 



पुलिस ने दर्ज किया केस



पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा पड़ताल शुरू कर दी है। सभी नंबरों को चैक कराया जा रहा है और उम्मीद है ठग जल्द ही पकड़ा जाएगा।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Online fraud in Gwalior 5.69 lakhs cheated in Gwalior fraud by posing as fake CISF entangled in renting house on OLX ग्वालियर में ऑनलाइन ठगी ग्वालियर में 5.69 लाख ठगे फर्जी सीआईएसएफ बनकर ठगी ओएलएक्स पर मकान किराए पर लेने में उलझाया