गुना के पास कार एक्सीडेंट में जज समेत परिवार के पांच लोग घायल, फोन करने पर भी नहीं मिली 108 एंबूलेंस की सुविधा, घायल भोपाल रैफर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
गुना के पास कार एक्सीडेंट में जज समेत परिवार के पांच लोग घायल, फोन करने पर भी नहीं मिली 108 एंबूलेंस की सुविधा, घायल भोपाल रैफर

GUNA. गुना से 80 किमी दूर लटेरी तहसील में एक जज की कार दुघर्टनाग्रस्त हो गई। जिसमें जज समेत परिवार के पांच लोग घायल हो गए। हादसा, मंगलवार, 25 अप्रैल को दोपहर में हुआ। घटना के बाद 108 एंबूलेंस को कई फोन लगाए, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती किया गया और बाद में सभी को भोपाल रैफर कर दिया गया।



जज का पूरा परिवार सवार था कार में 



 जानकारी के मुताबिक, विदिशा जिले की लटेरी तहसील में पदस्थ जज रईस खान की कार सोमवार, 24 अप्रैल को लटेरी थाना क्षेत्र के ताजपुरा गांव के पास अचानक पलट कर खेत में गिर गई। कार में जज का पूरा परिवार सवार था। जिसमें जज रईस खान, उनकी पत्नी एवं तीन बच्चे शामिल थे। सभी लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद एंबूलेंस सेवा 108 को कई फोल लगाए गए, लेकिन नहीं पहुंचने पर व्यक्तिगत गाड़ियों से पास के अस्पताल में भर्ती किया। शुरुआती इलाज के बाद सभी को भोपाल रैफर कर दिया गया है।



ये भी पढ़ें...








पलटकर खेत में पहुंची कार



प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मकसूदनगढ़ और लटेरी के बीच ताजपुरा गांव के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। बताते हैं कार सड़क से पलट कर करीब 7-8 फीट नीचे खेत में चली गई। इसके बाद जब चिल्लाने की आवाज आई तो वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने पहुंच कर जज समेत सभी परिजनों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका है। बताते हैं जिस स्थान पर कार पलटी वहां सिंगल रोड है।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Car accident car accident in lottery 5 family members including judge injured all injured referred to Bhopal कार एक्सीडेंट लटेरी में कार एक्सीडेंट जज समेत परिवार के 5 लोग घायल सभी घायल भोपाल रैफर