मुरैना. यहां के जौरा कस्बे में केमिकल (chemical) मिलाकर दूध(milk), मावा(mawa), पनीर(paneer) और घी बनाकर बेचने का मामला सामने आया है। खाद्य विभाग (Food department) को किसी ने सीक्रेटली ये जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार (thursday) 21 अक्टूबर को रुनीपुरा गांव में छापा मारा गया। जहां 115 लीटर आरएम केमिकल (हाइड्रोजन पेरॉक्साइड) के सात टीन मिले। साथ ही बोरी में 7 किलो मिल्क पाउडर भी मिला। टीम को 600 लीटर मिलावटी दूध भी मिला जिसे तत्काल ही नष्ट कर दिया गया। खाद्य विभाग ने डेयरी (dairy) को सील कर दिया है।
222 लीटर रिफाइंड और 10 लीटर केमिकल मिला
अधिकारियों को मौके से 222 लीटर रिफाइंड तेल (Refind oil) के टीन मिले। इस रिफाइंड को दूध में मिलाकर बेचा जाता था। रिफाइंड तेल को दूध में इसलिए मिलाया जाता है ताकि दूध में चिकनाई बनी रहे। खाद्य अधिकारियों को मौके पर 10 लीटर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (Hyrogen Peroxide) केमिकल मिला। ये केमिकल शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है। इस केमिकल के सेवन से स्कीन लाल हो जाती है, स्कीन छिलने लगती है।
डेयरी के संचालक और पार्टनर के खिलाफ FIR
डेयरी में अधिकारियों को 7 लीटर केमिकल से बनाया हुआ घोल मिला है। यह घोल दूध में मिलाया जाता है। साथ ही उन्हें 30 किलो (30 Kg) मिलावटी घी भी मिला। घी का सैंपल लेकर उसे जब्त कर लिया गया है।
मुख्य खाद्य अधिकारी धर्मेन्द्र जैन ने बताया कि छापे के दौरान डेयरी का मैनेजर (Manager) मंजेश त्यागी और उसका पार्टनर राकेश त्यागी था। दोनों के खिलाफ जौरा थाने में केस (FIR) दर्ज कराया गया है।