कटनी में 30 हजार रिश्वत लेते फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार, राशन दुकान आवंटित करने के एवज में ले रहा था घूस, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कटनी में 30 हजार रिश्वत लेते फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार, राशन दुकान आवंटित करने के एवज में ले रहा था घूस, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

Katni, Rahul Upadhyay. प्रदेश में घूसखोर अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस का अभियान लगातार जारी है। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने कटनी में एक फूड इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। संतोष नंदनवार नामक फूड इंस्पेक्टर स्व सहायता समूहों को राशन दुकान आवंटित करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत एक हितग्राही ने लोकायुक्त पुलिस को कर दी। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने इस ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। 





जानकारी की मुताबिक संतोष नंदनवार कटनी कलेक्ट्रेट में खाद्य शाखा में पदस्थ खाद्य निरीक्षक है। शासन द्वारा चलाई गई योजना के तहत स्व सहायता समूहों को राशन दुकानों का आवंटन किया जाना है। रमा बर्मन जो कि स्व सहायता समूह चलाती है, ने राशन दुकान के लिए आवेदन दिया था। जिस पर खाद्य निरीक्षक संतोष ने उसे दुकान दिलाने के एवज में 50 हजार रुपए मांगे थे। बाद में 30 हजार में डील फाइनल हो गई थी। इस बात की शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस को दे दी। 







  • यह भी पढ़ें 



  • बरगी के कार्यक्रम में आए शिवराज, लेकिन स्थानीय विधायक को न्योता नहीं, सोशल मीडिया पर सीएम से पूछ लिए 9 सवाल






  • लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का परीक्षण कराया और तस्दीक होने के बाद फरियादी को रिश्वत के 30 हजार रुपए के कैमिकल लगे नोटों के साथ कटनी कलेक्ट्रेट भेजा। जैसे ही फरियादी के हाथ से आरोपी संतोष नंदनवार ने रकम अपने हाथ में ली। वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा। बाद में उसके हाथ धुलवाए गए, जिनका रंग गुलाबी हो गया। 





    लोकायुक्त की टीम ने आरोपी खाद्य निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूरी कार्रवाई के दौरान कटनी कलेक्ट्रेट में हड़कंप की स्थिति बनी रही। फिलहाल टीम ने आरोपी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया है वहीं कार्रवाई की सूचना जिला मुख्यालय को प्रेषित कर दी है। 



     



    Katni News कटनी न्यूज़ Food Inspector arrested taking bribe was taking bribe of 30 thousand in lieu of allotting ration shop रिश्वत लेते फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार 30 हजार की ले रहा था घूस राशन दुकान आवंटित करने के एवज में