देव श्रीमाली, GWALIOR. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए और वर्तमान में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पहली बार सीधे प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी द्वारा अग्निवीर मामले में दिए गए बयान पर सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की सोच ही नकारात्मक है। बता दें सिंधिया राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नजदीकी माना जाते थे। उनके पिता माधवराव सिंधिया से राजीव गांधी और सोनिया गांधी की नजदीकी खूब प्रसिद्ध थी।
हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को आगे ले जा रहे हैं
ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के अग्निवीरों को लेकर दिए बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की नकारात्मक सोच उन्हें ही मुबारक हो। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। हम देश की सकारात्मक सोच के साथ है, इसे आगे लेकर जाएंगे और विश्व की आर्थिक महाशक्ति बनाएंगे तो वहीं कांग्रेस नकारात्मक बातें करने में लगी है, जो उन्हें मुबारक हो। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आगे ले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
राहुल गांधी ने अग्निवीर पर यह दिया था बयान
आपको बता दें कि राहुल गांधी द्वारा यूपी के बागपत में विवादित बयान देते हुए कहा था कि देश की रक्षा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए नरेंद्र मोदी ने कहा पंद्रह साल की बजाय इन्हें छह महीने की ट्रेनिंग दो। चार साल रखो फिर जूता मार कर निकाल देंगे। ये नया हिंदुस्तान है! राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, युवा इंजीनियरिंग करके पकौड़ा तल रहे हैं और रोजगार देने वाली रेलवे को सरकार बेच रही है। राहुल ने मोदी सरकार पर लोगों की आवाज को दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह विपक्ष को बोलने नहीं देती। उन्होंने मीडिया पर भी शिकंजा कसे होने की बात कही। इस दौरान राहुल ने अपनी टीशर्ट को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ये मेरी टीशर्ट पर बात करते है कभी गरीब की बात नहीं करते कि गरीब बच्चों के पास कपड़े क्यों नहीं है।