EOW का शिकंजा: देवास में फारेस्ट रेंजर 20 हजार की घूस लेते ट्रैप, घर से लाखों का कैश जब्त

author-image
एडिट
New Update
EOW का शिकंजा: देवास में फारेस्ट रेंजर 20 हजार की घूस लेते ट्रैप, घर से लाखों का कैश जब्त

देवास. 6 अक्टूबर को देवास (Dewas) में उज्जैन इओडब्ल्यू (Ujjain EOW) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने यहां कमलापुर (Kamlapur) में फारेस्ट रेंजर पर शिकंजा कसा है। टीम ने फारेस्ट रेंजर बिहारी सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी रेंजर ने भील आमला के सरपंच डूगरसिंह से 25 हजार की घूस की डिमांड की थी। उसने यह पैसा पट्टे की जमीन पर कपिलधारा योजना (Kapildhara Plan) में कुआं खोदने, जमीन समतलीकरण समेत अन्य कामों के लिए एनओसी (NOC) देने की एवज में मांगा था।

घर से 2 लाख 24 हजार की नकदी बरामद

फरियादी ने आरोपी के खिलाफ इओडब्ल्यू की टीम में शिकायत की थी। जिसके बाद टीम ने ट्रैप करने की कार्रवाई की। इसके साथ ही आरोपी के घर की तलाशी की गई। टीम ने आरोपी के घर से 2 लाख 24 हजार रुपए की नगदी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक इओडब्ल्यू उज्जैन दिलीप सोनी ने बताया कि मामले में अभी कार्रवाई जा रही है। बता दें कि जिले में लगातार इओडब्ल्यू और लोकायुक्त की कार्रवाई सामने आई है।

देवास में लगातार कार्रवाई जारी

देवास में घूसखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। टीम ने यहां दो दिन पहले भौंरासा नगर परिषद के अकाउंटेंट हरिओम कछोले को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। अकाउंटेंट में पानी के बिल निकालने को लेकर कुल राशि की 40 प्रतिशत राशि रिश्वत के रूप में मांगी थी। वहीं, कुछ दिन पहले देवास में पदस्थ मानचित्रकार विजय दरियानी के इंदौर स्थिर निवास पर छापेमारी की गई थी। जिसमें करोड़ों की काली कमाई का खुलासा हुआ था।

EOW Action लोकायुक्त का एक्शन भील आमला देवास में कार्रवाई उज्जैन इओडब्ल्यू forest ranjer ujjain eow dewas bribe The Sootr रिश्वत