देव श्रीमाली, GWALIOR. बीजेपी नेताओं की आपसी गुटबाजी के चलते लगातार टलता आ रहा ग्वालियर व्यापार मेला का औपचारिक उद्घाटन अंततः 7 जनवरी, शनिवार की शाम को होगा। हालांकि मेला एक सप्ताह पहले ही शुरू हो गया था। इस उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री वर्चुअल भागीदारी करेंगे ।
ये अतिथि होंगे शामिल
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में 7 जनवरी को श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला का भव्य शुभारंभ होगा। मेले का उद्घाटन समारोह शाम 6.30 बजे मेला परिसर स्थित कला मंदिर रंगमंच में आयोजित होगा। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से मौजूद रहेंगे। सूक्ष्म, लधु व मध्यम उद्यम एवं विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर समेत अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें...
पहले निरस्त हो चुका है उद्घाटन कार्यक्रम
मेला हर वर्ष 25 दिसंबर को शुरू होता है, लेकिन इस बार असमंजस बना रहा और एक जनवरी से शुरू हुआ। इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना टूर प्रोग्राम भेज दिया था कि वे 7 जनवरी को उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे जबकि उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा ने कहा कि अभी कार्यक्रम तय नहीं है । इसके बाद बीजेपी की गुटबाजी के चलते सिंधिया का दौरा ही रद्द हो गया। फिर आपस में चर्चा के बाद 7 जनवरी की तिथि तय हुई ।
मंत्री सिंधिया दो दिन अंचल में रहेंगे
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 7 जनवरी को जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे। वह दोपहर एक बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे। इसके बाद जयविलास पैलेस जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया दोपहर 2 बजे जयविलास पैलेस से करहिया भितरवार के लिए रवाना होंगे और वहां पहुंचकर “चीनौर-करहिया-भितरवार” सड़क निर्माण के उपलक्ष्य में आयोजित आभार सभा में शामिल होंगे। शाम 5 बजे फूलबाग ग्वालियर पहुंचकर 132 केव्ही के विद्युत उप केन्द्र का भूमिपूजन करेंगे। 5.20 बजे इंटक मैदान हजीरा पहुंचकर जेसीमिल श्रमिकों के पट्टा वितरण कार्यक्रम व जन सभा में शामिल होंगे। 6.30 बजे कला मंदिर रंगमंच मेला पहुंचकर मेले के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
8 जनवरी को करेंगे खेल महोत्सव का शुभारंभ
ग्वालियर प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 8 जनवरी को प्रात: 9.10 बजे रूपसिंह स्टेडियम पहुंचकर ग्वालियर खेल महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर ग्वालियर शहर के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद 12.40 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।