/sootr/media/post_banners/dd876bcfebd3248581bd03cdd2f387dacc503583e2b91fa5dc83ffb2852736cb.jpeg)
सुनील कोरे, BALAGHAT. मध्य प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है।उन्होंने कहा कि भले ही राहुल गांधी का जन्म भारत में हुआ होगा, लेकिन उनका डीएनए भारत का नहीं है। इसलिए ही वे कश्मीर में फिर धारा 370 को हटाकर वहां पर तिरंगे झंडे का अपमान करना चाहते हैं, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा। बिसेन ने यह बात मुख्यमंत्री पशुपालन विकास पुरस्कार योजना के अंतर्गत भारतीय उन्नत नस्ल की गायों की दुग्ध उत्पादन की प्रतियोगिता के पुरस्कार समारोह वितरण कार्यक्रम में कही।
हमारे नेता को किसी से प्रमाण-पत्र लेने की जरूरत नहीं: कांग्रेस
कांग्रेस ने भी मंत्री के बयान का पलटवार किया। कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक संजयसिंह उईके ने कहा कि जिनका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है, वे हमें राष्ट्रभक्ति सीखा रहे हैं, हमारे नेता को किसी से राष्ट्रभक्ति के प्रमाण-पत्र लेने की जरूरत नहीं है।
राहुल गांधी के मन में बसा है पाकिस्तान
आयोग अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कहती है कि हमारी सराकर बनेगी तो हम अखंड भारत का सपना पूरा करते हुए पाकिस्तान के कब्जे का कश्मीर वापस ले लेंगे। राहुल गांधी मंच से भले ही दबी जुबान में जयहिंद, वंदे मातरम कहते हैं, लेकिन उनके मन में पाकिस्तान बसा है। इसलिए वे लगातार देश के जवानों का तिरस्कार करते हैं और देश के टुकड़े करने की बात कहते हैं। कांग्रेस के राहुल गांधी जो हमेशा ही देश के विरुद्ध बात करते हैं और वे देशद्रोही हैं। इसलिए ऐसे देशद्रोही को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें...
राहुल गांधी को बालाघाट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी
बिसेन ने कहा कि राहुल गांधी दाढ़ी बढ़ाकर ढोंग कर रहे है। राहुल गांधी एक नहीं हजार यात्राएं निकाल लें, लेकिन कश्मीर में धारा 370 बहाल नहीं हो सकती। उन्होंने राहुल गांधी को बालाघाट आकर लोकसभा चुनाव लड़ने की भी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि हम कहीं प्रचार करने नहीं जाएंगे और बीजेपी को​ जिताकर लाएंगे।