नरसिंहपुर में नर्मदा परिक्रमा पर निकले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पिछले चुनाव से पहले दिग्विजय सिंह ने की थी परिक्रमा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
नरसिंहपुर में नर्मदा परिक्रमा पर निकले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पिछले चुनाव से पहले दिग्विजय सिंह ने की थी परिक्रमा

Narsinghpur, Brijesh Sharma. नरसिंहपुर में मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और गोटेगांव विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति अब नर्मदा परिक्रमा पर निकल पड़े हैं। वैसे तो यह यात्रा महज 13 दिन की है, जो वाहनों के जरिए पूरी की जाएगी, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले की जा रही इस परिक्रमा के भी अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। 



बरमानघाट से शुरू की परिक्रमा




एनपी प्रजापति ने अपनी नर्मदा परिक्रमा बरमान घाट से पूजन अर्चन कर शुरू की। दरअसल बीते विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 192 दिन की नर्मदा परिक्रमा भी बरमान घाट से ही शुरू की थी। माना यही जा रहा है कि एनपी प्रजापति भी किसी बड़े मनोरथ के चलते ही इस परिक्रमा पर निकले हैं। 




  • यह भी पढ़ें


  • मध्यप्रदेश में विधायकों ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, खास सर्वे ने उड़ाई नींद, इन सीटों पर संघ ने संभाला मोर्चा!



  • पारिवारिक मंदिर में की पूजा अर्चना




    बता दें कि बरमान घाट पर ही एनपी प्रजापति का एक पारिवारिक मंदिर भी है। शारदा देवी के इस मंदिर में उन्होंने सपरिवार पूजन अर्चन किया और यात्रा के लिए प्रस्थान किया। इस परिक्रमा पर प्रजापति के परिवार के सदस्य और कुछ खास मित्र उनके साथ रहेंगे। प्रजापति वाहनों के जरिए बरमान घाट से ओंकारेश्वर होते हुए आगे बढ़ेंगे और 13 दिन बाद बरमान घाट में ही यात्रा का समापन होगा। 



    दिग्विजय सिंह ने की थी पैदल परिक्रमा



    बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पैदल नर्मदा परिक्रमा पर निकले थे। यात्रा के दौरान उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान की नर्मदा संदेश यात्रा के दौरान किए गए पौधारोपण और अन्य कार्यों की पोल भी खोली थी। उन्होंने 192 दिन में 3300 किमी की परिक्रमा पूरी की थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के आशीर्वाद से यह यात्रा की थी। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी नर्मदा परिक्रमा कर चुके हैं। 




     


    नरसिंहपुर news नर्मदा परिक्रमा एनपी प्रजापति Digvijay Singh Narmada Parikrama NP Prajapati Narsinghpur News दिग्विजय सिंह