BHOPAL. शिवराज सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ पूर्व बीजेपी नेता राजकुमार धनोरा ने जिला कोर्ट सागर में आवेदन दिया है, धनोरा ने सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह उनके बेटे और अन्य करीबी रिश्तेदारों पर जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। धनोरा इस मामले में एसपी और आईजी को भी शिकायत दे चुके थे, लेकिन सुनवाई नहीं होने के कारण कोर्ट का रुख किया।
वीडियो देखें
धनोरा को हत्या का डर
धनोरा ने कोर्ट में दिए आवेदन में कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को मंत्री उनके बेटे और अन्य रिश्तेदारों से जान का खतरा है, कुछ दिन पहले उन्हें देर रात फोन आया और जान से मारने की धमकी दी गई, जिसकी शिकायत उन्होंने एसपी और आईजी को शिकायत की थी लेकिन सुनवाई नहीं होने के कारण उन्होंने कोर्ट का रुख किया।
- ये भी पढ़ें
दान में मिली जमीन पर उठाए थे सवाल
राजकुमार धनोरा ने आवेदन में लिखा कि मंत्री को उनके साले से दान में मिली 50 एकड़ जमीन के मामले में सवाल उठाए थे, और साथ ही साथ इस मामले की शिकायत पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह को भी की थी। साथ ही साथ इस 50 एकड़ जमीन दान में लेने के मामले का खुलासा द सूत्र ने भी किया था, जिसके बाद सभी मीडिया संस्थानों ने भी इस मामले को उठाया था, और इस मामले की गूंज विधानसभा सत्र के दौरान भी सुनाई दी थी।
धनोरा ने सागर जिला कोर्ट में दिया आवेदन
इस पूरे मामले पर धनोरा ने सागर जिला कोर्ट के समाने आवेदन पेश कर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उनके बेटे और अन्य परिजन के खिलाफ शिकायत की है। इस आवेदन में धनोरा ने सुनवाई की मांग और कोर्ट से सुरक्षा भी मांगी है।