पूर्व BJP विधायक के बेटे ने समर्थकों समेत कांग्रेस जॉइन की, 500 गाड़ियों में भोपाल आए समर्थक, सिंधिया के कारण हो रही थी उपेक्षा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
पूर्व BJP विधायक के बेटे ने समर्थकों समेत कांग्रेस जॉइन की, 500 गाड़ियों में भोपाल आए समर्थक, सिंधिया के कारण हो रही थी उपेक्षा

BHOPAL.मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस ने इस बार सिंधिया के गढ़ माने जाने वाले ग्वालियर संभाग में बीजेपी की नींद उड़ा देने का काम किया है। अशोकनगर की मुंगावली सीट से तीन बार विधायक रहे स्व. राव देशराज सिंह यादव के बेटे यादवेंद्र सिंह यादव कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के भोपाल दफ्तर में कमलनाथ की मौजूदगी में यादवेंद्र और उनके साथ आए समर्थकों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। यादवेंद्र 500 गाड़ियों का काफिला लेकर समर्थकों के साथ भोपाल आए हैं।



'सिंधिया के कारण भ्रष्टाचार में इजाफा'



कांग्रेस मुख्यालय में यादवेंद्र ने कहा, मेरे पिता ने बीजेपी को खड़ा करने में अपना जीवन लगा दिया था,उन्होंने बहुत मेहनत की थी। वर्तमान में मैं, मेरी पत्नी और मां जिला पंचायत सदस्य हैं। पूरे हमारे परिवार ने बीजेपी की तन-मन-धन से सेवा की, लेकिन जब से सिंधिया बीजेपी में आए हैं, पुराने और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होने लगी है। उनके साथ भेदभाव किया जाने लगा है। सिंधिया के आने से भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। अशोकनगर में हालत यह हो गई कि आदिवासियों की जमीनें छीन ली गईं है। जिनके पास कभी चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं था, आज वो करोड़ों के मालिक बने घूम रहे हैं। इन सब चीजों को देखकर मन व्यथित था। हमसे जुड़े लोगों पर बेवजह केस लादकर जेल बेजा रहा है। हम अंदर से घुटन महसूस कर रहे थे। इन सब हालातों के चलते जब हमने समर्थकों से बात की तो बोले- हमें कांग्रेस जॉइन करना चाहिए। बीजेपी में विचारधारा जैसी कोई चीज अब नहीं बची है। इस पार्टी में सभी अपना पेट भरने में लगे हुए हैं।




publive-image

कांग्रेस में शामिल होने से पहले परिवार के सदस्यों ने यादवेंद्र को तिलक किया, इसके बाद वे भोपाल के लिए रवाना हुए ।




किसान हत्या, महिला अत्याचार में एमपी सबसे आगे: कमलनाथ



प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि- यादवेंद्र एमपी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा कि- ये कहते हैं कि मैं कमलनाथ के राजनीतिक भविष्य को गाड़ दूंगा। कहते हैं कि मैं कमलनाथ का अंत करूंगा। मैं भी गाड़ूंगा, लेकिन बेरोजगारी, महिला अत्याचार और भ्रष्टाचार को गाड़ूंगा। इनको अब बहनें याद आई हैं। पहले जब ये किसान के बेटे बने तो सबसे ज्यादा किसानों की हत्या देश भर में मध्यप्रदेश में हुईं। मामा बने तो सबसे ज्यादा अत्याचार महिलाओं पर हुआ। यह मैं केंद्र की रिपोर्ट के आधार पर कह रहा हूं।




  • ये भी पढ़ें...


  • इंदौर में बीजेपी नेता विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- विभाजन से पाकिस्तान अलग देश बना, अब बचा हुआ भारत हिंदू राष्ट्र ही है



  • दो पुराने दुश्मन एक साथ मिलकर करेंगे काम!



    यादव परिवार को कांग्रेस में शामिल कराने के लिए चंदेरी से कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे पिछले कई महीने से प्रयास कर रहे थे। इसके साथ ही साथ  पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद से विधायक सचिन यादव भी इस मुहिम में जुटे हुए थे। आपको बता दें कि गोपाल सिंह और यादव परिवार के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता रही है। गोपाल सिंह और देशराज सिंह यादव मुंगावली से एक-दूसरे के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। दोनों ही नेता सिंधिया के कट्‌टर विरोधी भी रहे हैं। अब सिंधिया विरोधी दो बडे़ परिवार अपनी राजनीतिक दुश्मनी भूलकर कांग्रेस में मिलकर काम करेंगे।


    Kamal Nath MP Congress MP BJP एमपी बीजेपी Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया MP Assembly Election 2023 एमपी विधानसभा चुनाव 2023 Former BJP MLA Rao Deshraj Singh पूर्व बीजेपी विधायक राव देशराज सिंह