पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जबलपुर के भेड़ाघाट पहुंची, नर्मदा पूजन कर गाय को रोटी खिलाई, कार्यकर्ताओं से भी की मुलाकात

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जबलपुर के भेड़ाघाट पहुंची, नर्मदा पूजन कर गाय को रोटी खिलाई, कार्यकर्ताओं से भी की मुलाकात

Jabalpur. जबलपुर में अपने राजनैतिक अज्ञातवास पर चल रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का आगमन हुआ। इस दौरान उमा भारती नर्मदा दर्शन के लिए भेड़ाघाट पहुंचीं। जहां उन्होंने मां रेवा को जल अर्पित किया, गाय को रोटी भी खिलाई। पूजन अर्चन के बाद वे भेड़ाघाट के अपने विश्वस्त कार्यकर्ताओं के घर भी गईं। उमा भारती के सबसे खास पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल तिवारी हैं। वे तिवारी के घर पहुंची और उनके दिवंगत पिता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। 



नागपुर से भेड़ाघाट पहुंची थीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती 



मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती नागपुर से सीधे भेड़ाघाट आई और यहां से त्रिपुर सुंदरी मंदिर में जाकर माता के दर्शन किए. इसके पश्चात के वापस भेड़ाघाट रेस्ट हाउस में आ गई थी. उमा भारती रविवार को सुबह नर्मदा दर्शन करने के के बाद स्थानीय नेताओं से मिलीं. उसके बाद रवाना हो गईं. वे अमरकंटक चली गई हैं.



अमरकंटक में रहेंगी कुछ दिन



सूत्रों के मुताबिक उमाभारती कुछ दिन मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में विश्राम करेंगी। वे राजनैतिक अज्ञातवास का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं। इसलिए वे अपने इस अल्प दौरे में मीडिया से दूरी बनाए रहीं। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज Uma Bharti reached Bhedaghat on her exile Narmada Darshan done in Bhedaghat left for Amarkantak अपने अज्ञातवास पर भेड़ाघाट पहुंची उमा भारती भेड़ाघाट में किए नर्मदा दर्शन अमरकंटक के लिए हुईं रवाना