कमलनाथ का तंज: पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते ही दिल्ली में बैठने वालों की दाढ़ी बढ़ जाती है

author-image
एडिट
New Update
कमलनाथ का तंज: पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते ही दिल्ली में बैठने वालों की दाढ़ी बढ़ जाती है

बुरहानपुर. यहां पर 26 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने BJP पर निशाना साधा। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र सरकार को घेरा। कमलनाथ ने कहा- एक दाढ़ी वाले जो दिल्ली में बैठे हैं, जैसे-जैसे पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ते है, उनकी दाढ़ी एक इंच बढ़ जाती है। इस दौरान उन्होंने किसी का सीधे नाम नहीं लिया।

कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किया

पूर्व मुख्यमंत्री (Former chief minister) कमलनाथ ने कहा- आप थाली, अपने सामने रख लेना। पूछ लेना, जब कांग्रेस (congress) की सरकार थी, तब थाली कितनी भरी थी। आज कितनी खाली है। हमने वादा किया था किसानों का कर्ज माफ करेंगे। हमने बुरहानपुर (Burhanpur) में 17 हजार, खरगोन (Khargone) में 1.22 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। जिनके चालू खाते थे, उनका भी कर्जा माफ किया। ये मेरे आंकड़े नहीं हैं, जो सरकार ने विधानसभा में पेश किए, मैं वही बता रहा हूं।

शिवराज पर भी कसा तंज

कमलनाथ ने CM शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि- शिवराज जी को भटकते हुए नौजवान नहीं दिखते। शिवराज जी के अपने आंख, कान नहीं चलते लेकिन मुंह बहुत चलता है। उनसे चाहे कुछ भी बुलवा लो। प्रदेश के नौजवान बिना काम के, किसान बिना दाम के व्यापारी बिना व्यापार के तो शिवराज सरकार किस काम की है?

Kamal Nath The Sootr CM statement as Former soon as the price of petrol and diesel increases the beard those sitting Delhi grows